जनसंख्या नियंत्रण कानून लाने की तैयार कर रही है केन्द्र सरकार, 6 अगस्त को संसद में होगी प्राइवेट मेंबर बिल पर चर्चा
- 6 अगस्त को राज्यसभा में होगी प्राइवेट मेंबर बिल पर चर्चा
- जनसंख्या नियंत्रण कानून लाने की तैयार कर रही है केन्द्र सरकार
डिजिटल डेस्क, दिल्ली। भारत में तेजी से बढ़ती जनसंख्या को नियंत्रित करने के लिए केन्द्र सरकार ने कवायद शुरू कर दी है। 6 अगस्त को प्राइवेट मेंबर बिल को लेकर राज्यसभा में चर्चा होगी। भाजपा सांसद राकेश सिन्हा का प्राइवेट मेंबर बिल सदन में पेश हो चुका है। वहीं, इसी बारे में राज्यसभा सदस्य अनिल अग्रवाल का प्राइवेट मेंबर बिल भी दिया गया है।
जनसंख्या नियंत्रण पर कानून बनाने से पहले बीजेपी हाईकमान इस मसले पर धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है। इस कड़ी में एक तरफ बीजेपी शासित राज्यों को इस पर नीतियां पेश करने को कहा गया है, ताकि इस मुद्दे पर देशभर में एक बेहतर माहौल तैयार किया जा सके। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार ने जनसंख्या नियंत्रण नीति पेश की है।
यूपी के योगी सरकार के बाद असम के मुख्यमंत्री हिमंत विस्वा ने भी इस नीति पर जल्दी ही फैसला लेने की बात कही है। दूसरी तरफ राज्यसभा सांसदों के जरिए सदन में प्राइवेट मेंबर बिल पेश करके एक ऐसा दांव चल रही है जिससे कानून बनाने की तरफ बढ़ा जा सके। बताया जा रहा है कि इसी सत्र में लोकसभा के आधा दर्जन सांसद भी इसी मुद्दे पर प्राइवेट मेंबर बिल ला सकते हैं।
Created On :   12 July 2021 4:15 PM IST