मतभेद भुलाकर हमारे साथ आएं पीएम मोदी: तोगड़िया

Praveen Togadia Appeals Pm Modi To End Up Differences
मतभेद भुलाकर हमारे साथ आएं पीएम मोदी: तोगड़िया
मतभेद भुलाकर हमारे साथ आएं पीएम मोदी: तोगड़िया

डिजिटल डेस्क, गांधीनगर। विश्व हिन्दू परिषद के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया पीएम मोदी से सारे मनभेद और मतभेद भुलाकर दोबारा पुराने रिश्ते कायम करना चाहते हैं। तोगड़िया ने मोदी को संदेश भेजते हुए कहा कि वह देश और हिन्दुत्व के हित में सभी गिले-शिकवे भुलाकर उनके साथ आएं। तोगड़िया ने कहा कि वह पीएम मोदी के पुराने दोस्त हैं और इस नाते वह उन्हें सलाह देना चाहते हैं कि वह उस सीढ़ी को ना तोड़ें जिसके सहारे वह इस शिखर पर पहुंचे हैं।

प्रधानमंत्री मोदी से अपील करते हुए तोगड़िया ने कहा कि "नरेन्द्र भाई चलिए साथ आते हैं और देश के लिए काम करते हैं। देश के सामने बेरोजगारी, किसानों की बदहाल स्थिति और उद्योगों की बहाली की बड़ी चुनौतियां हैं। देश से किए वादों को पूरा करने के लिए हमारा साथ आना जरूरी है।"

तोगड़िया ने पीएम मोदी को मोटा भाई (बड़ा भाई) बोलते हुए कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि मोटा भाई सत्ता के शिखर पर रहते हुए भी हम जैसे जमीनी लोगों से भी बात करेंगे। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को विदेश के नेताओं से बात करने के लिए तो पूरा समय है लेकिन उन्हें कुछ वक़्त हमारे लिए भी निकालना चाहिए।

उल्लेखनीय है कि गुजरात सरकार ने तोगड़िया समेत कई अन्य लोगों पर लगे हत्या के प्रयास के मुकदमे को वापस ले लिया था। सरकार के इस फैसले पर तोगड़िया ने मुख्यमंत्री विजय रुपाणी, उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल और गृह राज्यमंत्री प्रदीप सिंह जडेजा को धन्यवाद दिया है। 

Created On :   1 Feb 2018 5:20 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story