प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए बेतुके सरकारी बुकलेट से बवाल

pregnant woman to avoid meet and physical relation during pregnancy
प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए बेतुके सरकारी बुकलेट से बवाल
प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए बेतुके सरकारी बुकलेट से बवाल

टीम डिजिटल,नई दिल्‍ली. मोदी सरकार के मंत्रालय ने गर्भवती महिलाओं को कुछ सुझाव दिए हैं जिन पर विवाद हो सकता है. आयुष मंत्रालय ने कहा है कि गर्भधारण के बाद महिलाओं को मीट आदि मांसाहार से भी दूरी बनाए रखनी चाहिए. साथ ही इस दरमियान मन में हमेशा धार्मिक विचार बनाए रखें. आयुष मंत्रालय ने मदर एंड चाइल्‍ड केयर नामक बुकलेट में ये सलाह दी है. 

एक अंग्रेजी अखबार के अनुसार ,सरकार द्वारा सहायता प्राप्त संस्था काउंसिल फॉर रिसर्च इन योगा एंड न्यूरोपैथी की एक बुकलेट जारी की गई है, जिसमे गर्भवती महिलाओं को यह सुझाव दिए गए है. इस बुकलेट को आयुष मंत्रालय के राज्यमंत्री श्रीपाद नाइक ने जारी किया है. हालांकि सरकार के इस सुझाव को एक्सपर्ट्स बेतुका करार दे रहे हैं. 

डॉक्टर्स की क्या है राय?
अपोलो हेल्‍थकेयर ग्रुप की सीनियर गायनोकॉलिस्‍ट डॉक्‍टर मालविका सभरवाल कहती हैं कि अक्‍सर गर्भवती महिलाएं को प्रोटीन डेफिशिएंसी होती है. वे एनिमिक भी होती हैं. ऐसे में मीट उनके लिए प्रोटीन और आयरन का बेहतर स्‍त्रोत है. वहीं सेक्‍स पर विशेषज्ञों की राय है कि अगर प्रेग्नेंसी नॉर्मल है तो ऐसे समय में सेक्‍स किए जाने से कोई परेशान नहीं होती.

Created On :   13 Jun 2017 11:19 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story