20 रेपिस्ट समेत 155 कैदियों को तिहाड़ जेल से रिहा करने की तैयारी!
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में एक तरफ जहां मंदसौर, सतना और हरियाणा, कश्मीर, गुजरात में मासूम बच्चियों से रेप की घटनाओं को लेकर घमासान मचा है। वहीं रेप के केस में सजा काट रहे अपराधियों को तिहाड़ जेल से रिहा करने की तैयारी चल रही है। इन अपराधियों में एक ने राष्ट्रपत सिक्योरिटी में तैनात रहने के दौरान बुद्धा जयंती पार्क में एक युवती को रेप का शिकार बनाया था। वहीं दूसरा अपराधी चर्चित तंदूर हत्याकांड में शामिल सुशील शर्मा है और तीसरा अपराधी जेसिका लाल हत्याकांड का मुख्य आरोपी मनु शर्मा है।
पांच पाकिस्तानी आतंकियों का नाम भी शामिल
एक और सजायाफ्ता है देवेंद्र पाल सिंह भुल्लर जिसे रिहा करने की तैयारी की जा रही है। देवेंद्र 1993 के दिल्ली बम ब्लास्ट मामले का दोषी है। बता दें कि तिहाड़ जेल से 20 रेपिस्ट समेत 155 कैदियों को रिहा किया जा रहा है। जिन दुष्कर्मियों को कानून के शिकंजे से मुक्ति मिलने वाली है, उनमें 16 कैदी तो ऐसे हैं जिन्होंने नाबालिग लड़कियों को अपनी हवस का शिकार बनाया था। यही नहीं इनमें से 9 लोगों ने दुष्कर्म के बाद नाबालिग पीड़िताओं की निर्मम हत्या भी कर दी थी। एक रिपोर्ट के अनुसार, तिहाड़ जेल प्रशासन ने कैदियों की जो लिस्ट बनाई है, उसमें पांच पाकिस्तानी आतंकियों को भी शामिल किया गया है।
14 साल की सजा काट चुके अपराधियों पर हो रहा विचार
बता दें कि यह लिस्ट अब सेंटेंस रिव्यू बोर्ड को भेजी जाएगी। जेल प्रशासन के अनुसार नियमानुसार अगर एक कैदी उम्र कैद की सजा के दौरान 14 साल की जेल काट चुका हो या तीन साल तक उसका आचरण अच्छा रहा हो तो उसकी रिहाई के लिए उसका नाम रिव्यू बोर्ड भेजा जाता है। जिसके बाद उनके रिहा करने संबंधी आगे की कार्यवाही की जाती हैं। पूर्व में कई कैदियों के नाम को बोर्ड रिजेक्ट कर चुका है, उनके नामों को एक बार फिर भेजा जा रहा है। इस संबंध में बैठक गृहमंत्री की मौजूदगी में होगी। बोर्ड को भेजी जाने वाली सूची में 66 से 82 साल की उम्र के 20 बुजुर्ग कैदी भी हैं।
बता दें कि इस बार गृहमंत्री के उपलब्ध न होने पर सेंटेंस रिव्यू बोर्ड की बैठक तीन जुलाई को नहीं हो सकी, जिससे इन नामों पर फैसला नहीं हो सका। इन पाकिस्तानी आतंकियों के नाम अब्दुल रहीम, नसीर महमूद, नजीर खान, अमजद अली, खालिद मुहम्मद हैं। ये आतंकी 21 साल से सजा काट रहे हैं।
Created On :   3 July 2018 9:50 PM IST