सरदार पटेल की 145 वीं जयंती पर राष्ट्रपति, उप-राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने दी श्रद्धांजलि

President, Vice President, Prime Minister paid tribute on Sardar Patels 145th birth anniversary
सरदार पटेल की 145 वीं जयंती पर राष्ट्रपति, उप-राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने दी श्रद्धांजलि
सरदार पटेल की 145 वीं जयंती पर राष्ट्रपति, उप-राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने दी श्रद्धांजलि
हाईलाइट
  • सरदार पटेल की 145 वीं जयंती पर राष्ट्रपति
  • उप-राष्ट्रपति
  • प्रधानमंत्री ने दी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम.वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को भारत के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की 145 वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

शनिवार सुबह राष्ट्रपति कोविंद और राष्ट्रपति भवन के अधिकारियों ने सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित किए। साथ ही राष्ट्रपति ने नई दिल्ली के सरदार पटेल चौक का दौरा कर उनकी प्रतिमा के सामने श्रद्धांजलि दी।

इस अवसर पर उपराष्ट्रपति ने कहा कि सरदार पटेल सबसे अधिक सराहे जाने वाले नेता हैं। अपनी फेसबुक पोस्ट में नायडू ने पटेल द्वारा किए गए महान योगदानों को याद करते हुए विशेष रूप से युवा पीढ़ी से आग्रह किया कि वह अपनी विरासत को देखें और आधुनिक भारत के निर्माण में उनके अद्वितीय योगदान को याद रखें।

नायडू ने लिखा कि कैसे एक महत्वपूर्ण मोड़ पर पटेल ने भारत की क्षेत्रीय एकता और अखंडता की रक्षा के लिए अपनी सरलता, कौशल, अनुभव और धैर्य का इस्तेमाल किया।

नायडू ने कहा, सावधानीपूर्वक योजना, बातचीत, परामर्श और चतुराई से काम करते हुए पटेल ने सभी रियासतों को एक साथ लाया, जो कि आधुनिक इतिहास की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक है।

अखिल भारतीय सिविल सेवा की रचना करना सरदार पटेल द्वारा किया गया एक और शानदार योगदान था। वहीं देश के विभाजन के दौरान गृह मंत्री के रूप में आंतरिक स्थिरता को बनाए रखने के कारण उन्हें लौह पुरुष कहा गया।

वहीं गुजरात दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को पटेल की 182 मीटर ऊंची स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर पुष्पांजलि अर्पित की।

बता दें कि सरदार पटेल की जयंती 2014 से राष्ट्रीय एकता दिवस (राष्ट्रीय एकता दिवस) के रूप में मनाई जा रही है।

एसडीजे

Created On :   31 Oct 2020 4:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story