DIG डी रूपा को राष्ट्रपति पदक, शशिकला को विशेष सुविधाएं देने की खोली थी पोल

Presidents medal for former DIG D Roopa who exposed alleged jail irregularities
DIG डी रूपा को राष्ट्रपति पदक, शशिकला को विशेष सुविधाएं देने की खोली थी पोल
DIG डी रूपा को राष्ट्रपति पदक, शशिकला को विशेष सुविधाएं देने की खोली थी पोल

डिजिटल डेस्क, बेंगलुरु। वीके शशिकला का भंडाफोड़ देश में धाक जमाने वाली पूर्व डीआईजी डी रूपा को शनिवार को राष्ट्रपति पदक से नवाजा गया। उन्होंने जेल में बंद अन्नाद्रमुक नेता वीके शशिकला को मिल रही विशेष सुविधाओं का खुलासा किया था।

राज्यपाल वजूभाई वाला ने राजभवन में कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और गृह मंत्री रामलिंगा रेड्डी की मौजूदगी में डी रूपा को विशिष्ट सेवा के लिए उन्हें पुरस्कार से नवाजा। विशिष्ट सेवा के लिए चयनित अन्य पुलिस पदाधिकारियों को भी राष्ट्रपति पदक दिया गया।

आपको बता दें कि डी रूपा ने जुलाई में पुलिस महानिदेशक को एक रिपोर्ट सौंपी थी जिसमें कहा गया कि आय से अधिक संपत्ति मामले में जेल में बंद वीके शशिकला को विशेष सुविधाएं दी जाती हैं। इसके बाद इस मामले ने तूल पकड़ लिया जिस कारण रूपा और डीजी दोनों का तबादला कर दिया गया और मामले की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दे दिए गए।
 

Created On :   17 Sept 2017 9:37 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story