जवाबी कार्रवाई में भारत का मिग-21 क्रैश, पाकिस्तान के कब्जे में भारतीय पायलट
- भारत-पाकिस्तान LOC पर तनावपूर्ण स्थिति
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना की पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक के बाद दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने प्रेस कांफ्रेसकर कहा है कि पाकिस्तान के खिलाफ जवाबी कार्रवाई में हमारा एक विमान मिग 21 ध्वस्त हुआ है। पाकिस्तान ने भारत के एक पायलट अभिनंदन वर्थामन को अपने कब्जे में ले लिया है। विदेश मंत्रालय की प्रेस ब्रीफिंग में रवीश कुमार के साथ एयर वाइस मार्शल आरजी के कपूर भी मौजूद रहे। पाकिस्तान के आर्मी चीफ ने कहा, भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्थामन उनके कब्ज में है।
MEA spokesperson and Air Vice Marshal RGK Kapoor address media in Delhi pic.twitter.com/0RGtbUu7VB
— ANI (@ANI) February 27, 2019
बता दें कि भारतीय सीमा में घुसे पाकिस्तान के F16 लड़ाकू विमान को भारतीय वायुसेना ने मार गिराया है। यह विमान नौशेरा से तीन किलोमीटर दूर पाकिस्तान की ओर लाम घाटी में गिरा। बताया जा रहा है कि भारतीय वायु सेना के मिग 21 विमान ने F16 का पीछा कर उसे मार गिराया। भारत का ये विमान पायलट अभिनंदन उड़ा रहे थे। पाकिस्तान ने दावा किया है कि भारत का मिग 21 ध्वस्त कर दिया गया है। भारतीय पायलट अभिनंदन उनके कब्जे में है। जबकि पाकिस्तानी F16 का पायलट विमान क्रैश होने के बाद पैराशूट से कूदता नजर आया। पाकिस्तानी विमान के घुसपैठ करते हुए विमान का वीडियो भी सामने आया है।
Created On :   27 Feb 2019 3:02 PM IST