प्रेस वार्ता बुलाने से बचा जाए : चेन्नई प्रेस क्लब

Press conference should be avoided: Chennai Press Club
प्रेस वार्ता बुलाने से बचा जाए : चेन्नई प्रेस क्लब
प्रेस वार्ता बुलाने से बचा जाए : चेन्नई प्रेस क्लब

चेन्नई, 19 अप्रैल (आईएएनएस)। तमिलनाडु की राजधानी स्थित प्रेस क्लब ने दो पत्रकारों की कारोनावायरस जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर सरकार व राजनेताओं से प्रेस वार्ताएं बुलाने से बचने की अपील की है।

चेन्नई प्रेस क्लब ने दो संक्रमित पत्रकारों से अपील की है कि वे अपने संपर्क में किसी को न आने दें और संक्रमण की जांच कराते रहें।

संक्रमित दो पत्रकारों में से एक, एक तमिल दैनिक से जुड़े हुए हैं और दूसरा एक तमिल टेलीविजन समाचार चैनल के लिए काम कर रहे हैं।

क्लब के संयुक्त सचिव भारती तमिझन ने एक बयान में दोनों संक्रमित पत्रकारों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए कहा कि इस समय सरकार और राजनेताओं को मीडिया से सीधी बातचीत करने से बचना चाहिए।

तमिझन ने मीडिया संगठनों से भी अपील की कि यदि सरकार और राजनेता संवादाता सम्मेलन बुलाएं तो अपनी सेहत का ख्याल रखते हुए उचित निर्णय लें।

Created On :   19 April 2020 10:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story