प्रधानमंत्री मोदी ने राजीव गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर किया याद
By - Bhaskar Hindi |21 May 2020 6:30 AM IST
प्रधानमंत्री मोदी ने राजीव गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर किया याद
नई दिल्ली, 21 मई (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि।
गौरतलब है कि आज ही के दिन 21 मई 1991 को लोकसभा चुनावों से पूर्व तमिलनाडु के कांचीपुरम जिले के श्रीपेरूम्बुदूर गांव में चल रही देर रात एक चुनावी रैली के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की एक आत्मघाती हमले में हत्या कर दी गई थी।
पूर्व प्रधानमंत्री व अपनी मां इंदिरा गांधी की हत्या के बाद उन्होंने 40 वर्ष की आयु में प्रधानमंत्री पद की शपथ ग्रहण की थी।
Created On :   21 May 2020 12:00 PM IST
Tags
Next Story