पीएम मोदी का लालू पर निशाना, कहा- भ्रष्टाचार के चलते आज 3 पूर्व CM जेल में सड़ रहे हैं

prime minister narendra modi said on corruption in ncc rally in delhi
पीएम मोदी का लालू पर निशाना, कहा- भ्रष्टाचार के चलते आज 3 पूर्व CM जेल में सड़ रहे हैं
पीएम मोदी का लालू पर निशाना, कहा- भ्रष्टाचार के चलते आज 3 पूर्व CM जेल में सड़ रहे हैं

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा भ्रष्टाचार करने वाले कानून से ऊपर नहीं हैं। ये बात साफ़ हो गया है। मोदी NCC रैली को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अब चीजें पहले जैसी नहीं हैं। अब स्थिति बदल गई है। आज भ्रष्टाचार के कारण तीन पूर्व मुख्यमंत्री जेल में हैं। पीएम के बयान से साफ था कि उनका निशाना लालू प्रसाद पर था। लालू के साथ बिहार के एक और पूर्व सीएम जगन्नाथ मिश्रा को भी 5 साल जेल की सजा हुई है। बता दें कि भ्रष्टाचार के ही एक मामले में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओ। पी। चौटाला भी जेल में बंद हैं।

एनसीसी के एक समारोह में प्रधानमंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचार और कालेधन के खिलाफ लड़ाई भारत के युवाओं के भविष्य की लड़ाई है और यह लड़ाई नहीं रुकेगी। उन्होंने कहा कि वह न तो वोट मांग रहे हैं और न ही राजनीतिक मंच से कुछ कह रहे हैं। पीएम ने कहा कि मैं आपसे भारत को भ्रष्टाचार रूपी दीमक से मुक्ति दिलाने की अपील कर रहा हूं। मोदी ने कहा कि वह अपील कर रहे हैं कि जवाबदेही और पारदर्शिता से जुड़ी डिजिटल लेन-देन की पहल से 100 नये परिवारों को जोड़ें।

प्रधानमंत्री ने एनसीसी कैडेटों समेत युवाओं से अपने मोबाइल पर भीम ऐप डाउनलोड करने और डिजिटल लेनदेन करने की अपील की। उन्होंने इस संबंध में पारदर्शिता लाने में आधार की भूमिका का भी जिक्र किया। मोदी ने कहा, "लेकिन सिर्फ भ्रष्टाचार से नफरत करने, रोष प्रकट करने से काम नहीं चलेगा फिर तो लड़ाई लंबी चलानी पड़ेगी।" उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार रूपी दीमक से छुटकारा मिलने पर गरीबों को सबसे ज्यादा लाभ होगा। 

Created On :   28 Jan 2018 11:50 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story