मन की बात में बोले पीएम मोदी- एडवेंचर की गोद में जन्म लेता है ‘ विकास ’
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ( 27 मई ) रेडियो के माध्यम से मन की बात कार्यक्रम को संबोधित किया। पीएम मोदी के रेडियो कार्यक्रम मन की बात का ये 44वां संस्करण है। कार्यक्रम के माध्यम से देशवासियों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने पर्यावरण और खेल से लेकर देश की विकास तक की बात की। साथ ही पीएम मोदी ने सभी देशवासियों को आने वाले ईद के त्यौहार की शुभकामनाएं दीं।
PM Shri @narendramodi addressing the nation through #MannKiBaat program. Listen him LIVE at https://t.co/vpP0MI6iTu https://t.co/xNn7eHdACR
— BJP (@BJP4India) May 27, 2018
भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु की पुण्यतिथि पर पीएम ने उन्हें याद किया।
आज 27 मई को भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु जी की पुण्यतिथि है. मैं पंडित जी को प्रणाम करता हूँ. pic.twitter.com/ndjNryIadM
— ALL INDIA RADIO (@AkashvaniAIR) May 27, 2018
मन की बात में बोले पीएम मोदी-
- जब में फिट इंडिया की बात करता हूं तो मैं मानता हूं कि जितना हम खेलेंगे, उतना ही देश खेलेगा
- परंपरागत खेलों में दोनों तरह के खेल हैं। आउटडोर और इनडोर। हमारे देश की विविधता के पीछे छिपी एकता इन खेलों में भी देखी जा सकती है
- हमारी संस्कृति, परंपरा ने हमें प्रकृति के साथ संघर्ष करना नहीं सिखाया है। हमें प्रकृति के साथ सदभाव से रहना है, प्रकृति के साथ जुड़ करके रहना है। गांधी जी ने तो जीवन भर हर कदम इस बात की वकालत की थी
जब में fit India की बात करता हूँ तो मैं मानता हूँ कि जितना हम खेलेंगे, उतना ही देश खेलेगा : पीएम @narendramodi https://t.co/NerlEoYYeT #HumFitTohIndiaFit #MannKiBaat pic.twitter.com/Vgb0sHx5RP
— BJP (@BJP4India) May 27, 2018
- पारंपरिक खेल शारीरिक क्षमता के साथ-साथ हमारी लॉजिकल थिंकिंग, एकाग्रता, सजगता, स्फूर्ति को भी बढ़ावा देते हैं। खेल सिर्फ खेल नहीं होते हैं, वह जीवन के मूल्यों को सिखाते है।
पारंपरिक खेल कुछ इस तरह से बने हैं कि शारीरिक क्षमता के साथ-साथ वो हमारी logical thinking, एकाग्रता, सजगता, स्फूर्ति को भी बढ़ावा देते है। और खेल सिर्फ खेल नहीं होते हैं, वह जीवन के मूल्यों को सिखाते है : पीएम @narendramodi https://t.co/NerlEoYYeT #MannKiBaat pic.twitter.com/6pszGoqDBa
— BJP (@BJP4India) May 27, 2018
- देशवासियों से अपील करता हूं कि वे योग की अपनी विरासत को आगे बढ़ायें और एक स्वस्थ, खुशहाल और सद्भावपूर्ण राष्ट्र का निर्माण करें।
मैं सभी देशवासियों से अपील करता हूं कि वे योग की अपनी विरासत को आगे बढ़ायें और एक स्वस्थ, खुशहाल और सद्भावपूर्ण राष्ट्र का निर्माण करेंम @narendramodi https://t.co/NerlEoYYeT #MannKiBaat pic.twitter.com/evmHy1V3T9
— BJP (@BJP4India) May 27, 2018
- अगर हम मानव जाति की विकास यात्रा देखें तो पायेंगे कि किसी-न-किसी एडवेंचर की कोख में ही प्रगति पैदा हुई है। विकास एडवेंचर की गोद में ही जन्म लेता है। कुछ लीक से हटकर कर गुजरने का इरादा, कुछ असाधारण करने का भाव, इनसे युगों तक, कोटि-कोटि लोगों को प्रेरणा मिलती रहती है।
- हम प्लास्टिक पॉल्यूशन के हमारी प्रकृति, वाइल्ड लाइफ और स्वास्थ्य पर पड़ रहे निगेटिव इंपेक्ट को कम करने का प्रयास करें।
पूरा विश्व 21 जून को #InternationalDayofYoga के रूप में मनाया जाता है और ये सर्व-स्वीकृत हो चुका है जिसके लिए लोग महीनों पहले तैयारियाँ शुरू कर देते हैं. सारी दुनिया में 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने की भरसक तैयारियाँ चल रही हैं #MannKiBaat pic.twitter.com/qVVcfPi3VZ
— ALL INDIA RADIO (@AkashvaniAIR) May 27, 2018
गौरतलब है कि मन की बात कार्यक्रम आकाशवाणी पर प्रसारित किया किया जाता है। इस प्रोग्राम के जरिए भारत के प्रधानमंत्री मोदी देश के नागरिकों को संबोधित करते हैं। इस कार्यक्रम का पहला प्रसारण 3 अक्टूबर 2014 को किया गया था। जनवरी 2015 में अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी उनके साथ इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया था।
Created On :   20 May 2018 9:46 AM IST