प्रधानमंत्री ने वंदे मातरम गाने वाली मिजोरम की बच्ची को सराहा

Prime Minister praised Mizorams girl girl singing Vande Mataram
प्रधानमंत्री ने वंदे मातरम गाने वाली मिजोरम की बच्ची को सराहा
प्रधानमंत्री ने वंदे मातरम गाने वाली मिजोरम की बच्ची को सराहा
हाईलाइट
  • प्रधानमंत्री ने वंदे मातरम गाने वाली मिजोरम की बच्ची को सराहा

आइजोल, 1 नवंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम का एक समकालीन वर्जन गाने के लिए चार वर्षीय बच्ची की सराहना की है।

मोदी ने एस्तेर हमंते के प्रदर्शन के इस वीडियो को रिट्वीट किया, जिसे पहले मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरमथांगा ने ट्वीट किया था। उन्होंने शनिवार रात को अपने ट्वीट में कहा, प्यारा और सराहनीय। एस्तेर हंमते के गायन पर गर्व।

इससे पहले जोरमथांगा ने ट्वीट कर कहा था, मंत्रमुगध करने वाली एस्तेर हंमते। मिजोरम के लुंगलेई की चार वर्ष की बच्ची मां तुझे सलाम, वंदे मातरम गा रही है।

एस्तेर दक्षिणी मिजोरम के लुंगलेई में रहती है। ऑस्कर विजेता ए.आर. रहमान ने भी वीडियो को ट्वीट कर बच्ची की सराहना की है।

इस प्यारी बच्ची के यूट्यूब चैनल के 78,000 से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं और शनिवार दोपहर तक इस चैनल के 614,763 व्यूज हो गए थे। वीडियो को 25 अक्टूबर को अपलोड किया गया था।

आरएचए/एसजीके

Created On :   1 Nov 2020 12:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story