प्रधानमंत्री ने छात्रों से कहा, परीक्षा की तैयारी के दौरान फिट रहें
- प्रधानमंत्री ने छात्रों से कहा
- परीक्षा की तैयारी के दौरान फिट रहें
नई दिल्ली, 26 जनवरी (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छात्रों और खासकर युवा पीढ़ी से कहा कि वे नियमित एक्सरसाइज और खेल गतिविधियों में हिस्सा लेकर खुद को फिट रखें।
इस साल के पहले मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने इस बात पर संतोष जताया कि फिटनेस के प्रति जागरूकता के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
फिट इंडिया और साइक्लोथोन की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि नवंबर 2019 में शुरू किए गए फिट इंडिया स्कूल अभियान में अब तक 65,000 भागीदारों ने हिस्सा लिया है।
परीक्षा नजदीक आने की चर्चा करते हुए उन्होंने छात्रों को सलाह दी कि परीक्षा के कठिन समय में खुद को खेल गतिविधियों में शामिल कर फिट और स्वस्थ रहें।
उन्होंने वर्ष खेलो इंडिया की असम में सफलता पर असम सरकार की सराहना की और 2018 में शुरू किए गए इस अभियान की लोकप्रियता बढ़ने पर खुशी जताई।
Created On :   26 Jan 2020 10:30 PM IST