प्रधानमंत्री मंगलवार को एनसीसी की रैली में भाग लेंगे

Prime Minister will participate in NCC rally on Tuesday
प्रधानमंत्री मंगलवार को एनसीसी की रैली में भाग लेंगे
प्रधानमंत्री मंगलवार को एनसीसी की रैली में भाग लेंगे
हाईलाइट
  • प्रधानमंत्री मंगलवार को एनसीसी की रैली में भाग लेंगे

नई दिल्ली, 27 जनवरी (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को नई दिल्ली के करिअप्पा परेड ग्राउंड में राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) की रैली में भाग लेंगे।

इस अवसर पर वह सलामी गारद का निरीक्षण करेंगे और एनसीसी कैडटों की परेड देखेंगे। एनसीसी के कैडेट प्रधानमंत्री के सामने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने के अलावा कला, संगीत और साहसिक खेलों के क्षेत्र में भी अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगे।

प्रधानमंत्री प्रतिभाशाली एनसीसी कैडटों को पुरस्कार देंगे और बाद में उन्हें संबोधित करेंगे। गणतंत्र दिवस की परेड में हिस्सा लेने हर साल बड़ी तादाद में एनसीसी कैडेट दिल्ली आते हैं और यहां बनाए गए विशेष शिविरों में ठहरते हैं। पिछले साल एनसीसी कैडटों की एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने प्राकृतिक आपदाओं के समय उनके द्वारा किए गए बचाव और राहत कार्यो तथा स्वच्छ भारत अभियान को बढ़ावा देने में उनके प्रयासों की सराहना की थी।

-- आईएएनएस

Created On :   27 Jan 2020 11:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story