मप्र की 2 बालिकाओं को प्रधानमंत्री बाल पुरस्कार

Prime Ministers Child Award to 2 girls of MP
मप्र की 2 बालिकाओं को प्रधानमंत्री बाल पुरस्कार
मप्र की 2 बालिकाओं को प्रधानमंत्री बाल पुरस्कार
हाईलाइट
  • मप्र की 2 बालिकाओं को प्रधानमंत्री बाल पुरस्कार

भोपाल, 23 जनवरी (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की दो बालिकाओं को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2020 से सम्मानित किया है।

आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी के अनुसार, प्रदेश की दो बालिकाओं रिया जैन और सुदीप्ति हजेला को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गुरुवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया।

भोपाल की रिया जैन को कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया है। उन्होंने चित्रकला के क्षेत्र में राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। इसी प्रकार खेलों के क्षेत्र में इंदौर की सुदीप्ति हजेला को कठिन अश्वारोहण खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। वे अश्वारोहण की सबसे कठिन श्रेणी में महारत रखती हैं।

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विभिन्न क्षेत्रों में पांच से 18 वर्ष आयु के बच्चों को उनकी विशेष प्रतिभा के लिए प्रदान किए जाते हैं। पुरस्कार के रूप में विजेताओं को मैडल, प्रशस्ति-पत्र, एक लाख रूपये की धनराशि और प्रमाण-पत्र प्रदान दिए जाते हैं।

Created On :   23 Jan 2020 10:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story