बस में आग लगने से 10 की मौत

By - Bhaskar Hindi |27 July 2017 10:45 AM IST
टीम डिजिटल, पटना. बिहार में नालंदा जिले के हरनौत थाना क्षेत्र के पास एक बस में आग लग जाने से 10 लोगों की झुलसकर मौत हो गयी और 18 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में कई की हालत गंभीर है.
बस पटना से शेखपुरा जा रही थी. इस निजी बस में 48 लोग सवार थे. बताया जाता है की बस की कैबिनेट में कोई केमिकल पदार्थ रखा हुआ था. तेज़ गर्मी के कारण उसमें आग लग गयी. आग लगने के बाद भी बस का मुख्या दरवाज़ा नहीं खुला. इससे हताहतों की संख्या और बाद गयी.
Created On :   26 May 2017 9:55 AM IST
Next Story