जेटली गलत लिखने पर राहुल गांधी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव लाई बीजेपी

privilege motion against rahul gandhi on spelling mistake of Jailey
जेटली गलत लिखने पर राहुल गांधी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव लाई बीजेपी
जेटली गलत लिखने पर राहुल गांधी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव लाई बीजेपी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पूर्व पीएम मनमोहन सिंह पर लगाए गए आरोपों पर राज्यसभा में बुधवार को वित्त मंत्री अरुण जेटली की सफाई के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का ट्वीट विवादों में आ गया है। इस ट्वीट पर गुरुवार को राज्यसभा में बीजेपी राहुल गांधी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव लायी है। बीजेपी यह प्रस्ताव सिर्फ इसलिए लायी है कि राहुल गांधी ने अरूण जेटली के सरनेम के साथ छेड़छाड़ की थी। राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में Jaitley की जगह Jaitlie लिखा था।

राहुल गांधी द्वारा की गई इस गलती को बीजेपी ने अरूण जेटली का अपमान बताया है। इसके खिलाफ बीजेपी सांसद भूपेंद्र यादव प्रस्ताव लाए और सदन से इस मामले का संज्ञान लेने को कहा। यादव ने कहा कि जिस तरह से राहुल ने जेटली के नाम का मजाक उड़ाया, वह विशेषाधिकारों के हनन के अंतर्गत आता है। उन्होंने राहुल-जेटली के मामले को 1954 के एनसी चटर्जी मामले जैसा ही बताया। सदन में यादव ने राहुल को नोटिस भेजने की भी मांग की है।

यह है पूरा मामला
गुजरात चुनाव में पूर्व पीएम मनमोहन सिंह पर पीएम नरेन्द्र मोदी ने पाकिस्तान से साठगाठ करने के आरोप लगाए थे। इस पर राज्यसभा में बुधवार को अरुण जेटली ने सफाई दी थी। जेटली ने कहा था कि पीएम मोदी के बयान का गलत मतलब निकाला गया। इस सफाई के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने तंज कसा था। राहुल ने ट्वीट कर लिखा था, "थैंक्यू Jaitlie जी यह याद दिलाने के लिए कि हमारे पीएम जो कहते हैं, उसका कुछ मतलब नहीं होता या जो उनका मतलब होता है, वो कहते नहीं हैं।" राहुल ने इस ट्वीट के साथ एक वीडियो भी लगाया था, जिसमें एक तरफ पीएम मोदी का बयान है और दूसरी तरफ अरुण जेटली की सफाई।
 

[removed][removed]


यह बोले थे पीएम मोदी
गुजरात में चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस और पाकिस्तान पर मिलीभगत करने का आरोप लगाते हुए कहा था कि पाकिस्तान अहमद पटेल को गुजरात का सीएम बनते देखना चाहता है। पीएम ने रैली में कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा था कि पार्टी के सीनियर लीडर विधानसभा चुनाव के लिए सीमापार से मदद ले रहे हैं। उन्होंने कहा था,"मणिशंकर अय्यर के घर पर एक सीक्रेट मीटिंग रखी गई, जिसमें पाकिस्तान के हाईकमिश्नर समेत, पाक के पूर्व विदेश मंत्री, भारत के पूर्व उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी शामिल हुए थे। ये मीटिंग करीब 3 घंटे तक चली।"

Created On :   28 Dec 2017 7:16 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story