प्रियंका गांधी ने प्रार्थना सभा में कहा, पीड़ित परिवार को ये न लगे कि वो अकेला है

Priyanka Gandhi said in the prayer meeting, the victims family should not feel that she is alone
प्रियंका गांधी ने प्रार्थना सभा में कहा, पीड़ित परिवार को ये न लगे कि वो अकेला है
प्रियंका गांधी ने प्रार्थना सभा में कहा, पीड़ित परिवार को ये न लगे कि वो अकेला है
हाईलाइट
  • प्रियंका गांधी ने प्रार्थना सभा में कहा
  • पीड़ित परिवार को ये न लगे कि वो अकेला है

नई दिल्ली, 2 अक्टूबर (आईएएनएस)। दिल्ली के वाल्मीकि मंदिर में हाथरस में 19 साल की युवती के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म और हत्या मामले में प्रार्थना सभा रखी गई, जो कि वाल्मीकि समाज के अलग-अलग संगठनों द्वारा आयोजित हुई।

वहीं इस सभा में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने पीड़िता को श्रंद्धाजलि दी, इस सभा में कांग्रेस के सैंकड़ों कार्यकर्ता भी शामिल हुए। प्रियंका गांधी ने मंदिर में पहुंच कर आशीर्वाद लिया। उसके बाद पीड़िता की फोटो पर फूल चढ़ा कर श्रंद्धाजलि अर्पित की।

प्रियंका गांधी ने इस प्रार्थना सभा में कहा कि, इस देश में हर एक महिला की आवाज उठनी चाहिए, पीड़िता के साथ पहले जो हुआ और उसके बाद जो हुआ, सरकार की तरफ से कोई मदद नहीं की गई। परिवार इस वक्त अकेला महसूस कर रहा है। मैं यहां इसलिए आई हूं कि परिवार को ये न लगे कि वो अकेले हैं।

आप सभी आवाज उठाइये, सरकार पर नैतिक दबाब डालें। हमारे देश की परंपरा नहीं कि परिवार के बिना अंतिम संस्कार कर दिया जाए। सूरज डूबने के बाद अंतिम संस्कार नहीं होता। हम सब चुप रहें, ऐसा नहीं हो सकता। हम यहां इसलिए आए कि पीड़िता को न्याय दिलवा पाएं। जब तक न्याय नहीं होगा, हम रुकेंगे नहीं।

-- आईएएनएस

एमएसके/एएनएम

Created On :   2 Oct 2020 6:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story