प्रियंका ने प्लाज्मा दान करने वाले चिकित्सक को सराहा

Priyanka praised the doctor who donated the plasma
प्रियंका ने प्लाज्मा दान करने वाले चिकित्सक को सराहा
प्रियंका ने प्लाज्मा दान करने वाले चिकित्सक को सराहा

नई दिल्ली, 1 मई (आईएएनएस)। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने लखनऊ के उस चिकित्सक की सराहना की है, जिसने कोविड-19 के लिए जांच में नेगेटिव आने के बाद अपना प्लाज्मा दान किया है।

किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज केजीएमयू, लखनऊ के डॉ. तौसीफ कोविड-19 के मरीजों का इलाज कर रहे थे, और उसी दौरान वह संक्रमित हो गए। अब वह ठीक हो गए हैं और उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

प्रियंका ने अपने पत्र में लिखा है, आपने अपना प्लाज्मा दान किया है, इसके लिए मैं आपको सलाम करती हूं। जब मुझे पता चला कि ड्यूटी के दौरान आप संक्रमित हो गए थे, तब आपने मेरे दिल में अधिक सम्मान हासिल कर लिया।

Created On :   1 May 2020 11:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story