बख्तरबंद वाहनों के आधुनिकीकरण का प्रस्ताव मंजूर

Proposal cleared for modernisation of Armys armoured vehicles
बख्तरबंद वाहनों के आधुनिकीकरण का प्रस्ताव मंजूर
बख्तरबंद वाहनों के आधुनिकीकरण का प्रस्ताव मंजूर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रक्षा मंत्रालय ने सेना के बख्तरबंद वाहनों के आधुनिकीकरण के प्रस्ताव को शनिवार को मंजूरी दे दी। इसके तहत रक्षा बजट से 2400 करोड़ रुपए पास किए जाएंगे। इस राशि से बख्तरबंद वाहनों को रात में अभियानों को अंजाम देने के लिए सक्षम बनाया जाएगा।

रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि मंत्रालय की शीर्ष निकाय रक्षा अधिग्रहण परिषद (डीएसी) ने इस परियोजना को मंजूरी दी। सूत्रों का कहना है कि आधुनिकीकरण से बख्तरबंद वाहन का समग्र प्रदर्शन बढ़ जाएगा और वे रात में पूरी तरह से कामकाज में सक्षम हो जाएंगे। बैठक में रक्षा मंत्री अरुण जेटली की अध्यक्षता में डीएसी ने कैरियर कमांड पोस्ट वेहिकल की खरीद के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी है। इन वाहनों को सेना के लिए 406 करोड़ रुपए की लागत से खरीदा जाएगा।

 

Created On :   8 July 2017 9:48 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story