सीएए, एनआरसी के खिलाफ मप्र, छग में बुधवार को विरोध दिवस

Protest day on Wednesday in MP, CHG against CAA, NRC
सीएए, एनआरसी के खिलाफ मप्र, छग में बुधवार को विरोध दिवस
सीएए, एनआरसी के खिलाफ मप्र, छग में बुधवार को विरोध दिवस

भोपाल/रायपुर (आईएएनएस)। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और एनआरसी के विरोध में वामपंथी दलों के राष्ट्रव्यापी विरोध दिवस के तहत गुरुवार को मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी वामपंथी पार्टियां विरोध दिवस मनाएंगी।

मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की मध्य प्रदेश इकाई के सचिव जसविंदर सिंह ने बताया, यह कानून देश के धर्मनिरपेक्ष ढांचे और संविधान की मूल भावना पर ही चोट है। आजादी के समय साम्प्रदायिक ताकतों के मंसूबों को नकार कर धर्मपिरपेक्ष भारत का निर्माण किया गया था। मगर अब सत्ताधारी भाजपा और संघ परिवार फिर से सावरकर और जिन्ना के द्विराष्ट्र के सिद्घांत को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं।

इसी तरह माकपा की छत्तीसगढ़ इकाई के सचिव संजय पराते ने आईएएनएस से कहा, संविधान की मूलभावना के खिलाफ लाए गए इस कानून के विरोध में छत्तीसगढ़ में भी विरोध दिवस मनाया जाएगा। इसके तहत रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, चांपा, सूरजपुर, अम्बिकापुर आदि स्थानों पर विरोध दर्ज कराएंगे।

माकपा नेता ने कहा है कि वामपंथी पार्टियां संसद से लेकर सड़क तक इस कानून का विरोध करेंगी। हमने 19 दिसंबर को विरोध दिवस इसलिए चुना है, क्योंकि इस दिन रामप्रसाद बिस्मिल को गोरखपुर, अशफाक उल्ला खां को फैजाबाद और रौशन सिंह को नैनीताल जेल में फांसी दी गई थी। यह विरोध इन शहीदों के सपनों के भारत को बिगाड़ने की साजिशों के खिलाफ है।

-- आईएएनएस

Created On :   18 Dec 2019 7:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story