13 महिलाओं के रेप और मर्डर के आरोपी ‘साइको शंकर’ की संदिग्ध हालत में मौत
डिजिटल डेस्क, बेंगलुरु। तमिलनाडु और कर्नाटक में आंतक का पर्याय बन चुके हत्यारे और रेपिस्ट जयशंकर उर्फ साइको शंकर की मंगलवार देर रात बेंगलुरु की सेंट्रल जेल में मौत हो गई है। रात 2-2:30 बजे बीट ऑफिसर ने उसे जमीन पर देखा। उसका गला धारदार हथियार से रेता हुआ था। शक है उसने खुद ही दाढ़ी बनाने वाले ब्लेड से अपना गला काट लिया। जेल के सुरक्षा अधिकारियों का कहना है कि उसके शव के आसपास खून पड़ा मिला है। किसी धारदार हथियार से उसका गला रेता गया है।
धारदार हथियार से रेता हुआ था गला
अधिकारियों का कहना है कि शंकर ने कथित तौर पर खुद आत्महत्या की है। उसका पूरा नाम एस जयशंकर है जो जेल में सजा काट रहा था। शंकर 13 महिलाओं के रेप और मर्डर का हत्यारा था। सूत्रों ने बताया, ‘रात 2-2:30 बजे बीट ऑफिसर ने उसे जमीन पर देखा। उसका गला धारदार हथियार से रेता हुआ था। पुलिस के अनुसार, पहली नजर में हमें आत्महत्या का मामला लगता है चूंकि घटना के वक्त उसकी सैल में कोई नहीं था। आत्महत्या का शक इसलिए भी गहराता है क्योंकि उसके रिकॉर्ड को देखते हुए सैल के आस-पास भी किसी को जाने की अनुमति नहीं थी।
हॉस्पिटल ले जाते वक्त हुई मौत
हालांकि पुलिस ने जख्मी हालत में ही आरोपी साइको शंकर को जेल के ही हॉस्पिटल में शिफ्ट किया, लेकिन उसकी हालत बहुत नाजुक थी। उसे विक्टोरिया हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उसने एंबुलेंस में ही दम तोड़ दिया। सेंट्रल जेल पुलिस ने आत्महत्या का मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है। रिपोर्ट के अनुसार साइको शंकर ने साल 2009 में अपराध की दुनिया में कदम रखा था। पेशे से ट्रक ड्राइवर रहे शंकर ने तब एक महिला का बलात्कार और हत्या करने की कोशिश की थी। इसी घटना के करीब दो महीना उसने एक महिला पुलिसकर्मी का रेप किया और बाद में हत्या दी।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ‘साइको शंकर’ के नाम से कुख्यात शंकर कर्नाटक और तमिलनाडु में 13 महिलाओं का रेप और हत्या कर चुका है। वह महिलाओं को सुनसान जगह ले जाकर उनका बलात्कार करता और बाद में हत्या कर देता। बताया जाता कि कुख्यात अपराधी की शादीशुदा है और उसकी तीन बेटियां हैं।
Created On :   28 Feb 2018 12:55 PM IST