पंजाब विधानसभा में हंगामा, 'आप' MLA की उतरी पगड़ी

By - Bhaskar Hindi |27 July 2017 9:55 AM IST
पंजाब विधानसभा में हंगामा, 'आप' MLA की उतरी पगड़ी
टीम डिजिटल, चंडीगढ़. पंजाब विधानसभा बजट सत्र का 8वां दिन (गुरूवार) हंगमे की भेंट चढ़ गया. उस दौरान 'आप' MLA की पगड़ी उतर गई और दो की तबीयत बिगड़ी गई. मार्शल उन्हें स्ट्रेचर पर उठाकर बाहर ले गए.
हंगामा सुखपाल खैहरा और बैंस बंधुओं को विधानसभा सेशन में एंट्री न देने को लेकर हुआ. एंट्री न देने पर AAP विधायकों ने विरोध करना शुरू कर दिया. बवाल इतना बढ़ गया कि, स्पीकर ने आप के सभी विधायकों को नामजद कर दिया. साथ ही मार्शल को विधायकों को उठाकर बाहर ले जाने के आदेश दे दिए. मार्शल आए और विधायकों को टांगों-बाजुओं से उठाकर बाहर ले जाने लगे. उसी जोर-जबरदस्ती में विधायक परिमल सिंह की पगड़ी उतरी गई.
Created On :   22 Jun 2017 12:45 PM IST
Next Story