पंजाब के मुख्यमंत्री ने दी होला मोहल्ला, होली की बधाई
- पंजाब के मुख्यमंत्री ने दी होला मोहल्ला
- होली की बधाई
चंडीगढ़, 10 मार्च (आईएएनएस)। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मंगलवार को होला मोहल्ला और होली के अवसर पर लोगों को एकता, सहिष्णुता, भाईचारे के रंगों के साथ इन त्योहारों की पारंपरिक भावना को मनाने के लिए बधाई दी।
होला मोहल्ला और रंगों के त्योहार होली की बधाई देने के लिए अपने संदेश में मुख्यमंत्री ने लोगों से प्रेम के इन अवसरों को सद्भाव, भाईचारे और सौहार्द की भावना के साथ मनाने का आह्वान किया।
मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा, होला मोहल्ला के शुभ अवसर पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। हमारे गुरु श्री गोबिंद सिंह जी ने सिखों के मार्शल कौशल का प्रदर्शन करने के लिए होला मोहल्ला की कल्पना की। यह हम सभी के लिए गर्व का उत्सव है।
वहीं अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, सभी को होली की शुभकामनाएं। होली को विशेष रूप से बुराई पर अच्छाई की विजय के लिए मनाया जाता है। आइए रंगों के इस त्योहार को योग्य और जिम्मेदारी की भावना के साथ मनाएं।
Created On :   10 March 2020 9:30 AM IST