पंजाब का ड्रग तस्कर दिल्ली में धराया

punjab drug suppliers arrested in delhi
पंजाब का ड्रग तस्कर दिल्ली में धराया
पंजाब का ड्रग तस्कर दिल्ली में धराया

टीम डिजिटल,नई दिल्ली.  करीब 16 करोड़ रुपये की 4 किलो हेरोइन के साथ पंजाब के कुख्यात आरोपी दरबारा सिंह को पुलिस ने बुधवार को दिल्ली के उत्तम नगर से गिरफ्तार कर लिया गया है. विशेष सेल के मुताबिक दरबारा सिंह और उनके भतीजे अजय उर्फ ​​संदीप सिंह के पास से जब्त हेरोइन पाकिस्तान और अफगानिस्तान से भारत लाई जा रही थी.

पुलिस उपाध्यक्ष (विशेष सेल) संजीव कुमार यादव ने बताया कि दरबारा सिंह को नशीली दवाओं के तस्करी के तीन मामलों में पहले ही 32 साल की सजा सुनाई गयी थी. हालांकि वो 2015 से पैरोल पर था और पंजाब, दिल्ली और अन्य आस-पास के राज्यों में तस्करी और नशीले पदार्थों का व्यापार कर रहा था. आपको बता दें कि दरबारा पंजाब के एक कुख्यात दवा सप्लायर बूटा सिंह के सहयोगी हैं, जो नशीले पदार्थों के मामले में नाभा जेल बंद हैं.

Created On :   13 Jun 2017 11:41 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story