पंजाब के लुधियाना से बब्बर खालसा के सात आतंकी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, लुधियाना। यहां से पंजाब पुलिस ने बब्बर खालसा के सात आतंकियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आतंकियों से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं, जिनमें तीन पिस्टल और 33 कारतूस भी शामिल हैं। ये कार्रवाई पंजाब पुलिस और इंटेलिजेंस की ओर से की गई है।
पुलिस के मुताबिक आतंकी स्थानीय युवाओं से संपर्क के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहे थे। फिलहाल पुलिस इन आतंकियों से पूछताछ कर रही है। ये आतंकी देश में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी में थे।
लुधियाना पुलिस कमिश्नर के मुताबिक आतंकी खालिस्तान के खिलाफ लिखने वाले लोगों को को टारगेट कर रहे थे। लेकिन समय रहते पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार किए गए आतंकवादी ब्रिटेन में बैठे आतंकी सुरेंद्र सिंह से फेसबुक के जरिए जुड़े थे। वह इनके लिए फंड की व्यवस्था कर रहा था।
मई में हुई चार आतंकियों की गरफ्तारी
इससे पहले मई में पंजाब के मोहाली से चार बब्बर खालसा आतंकियों को गिरफ्तार किया गया था। अमृतपाल कौर, जरनैल सिंह, हरबिंदर सिंह, और रणदीप सिंह नाम के इन आतंकियों के निशाने पर कांग्रेस नेता सज्जन कुमार, जगदीश टाइटलर, और शिवसेना के कई नेता थे। इन आतंकियों में एक महिला भी थी।
Created On :   30 Sept 2017 4:26 PM IST