पंजाब: AK-47 और 90 कारतूस के साथ पकड़ाए 3 कश्मीरी छात्र
- 1 पिस्टल और धमाके का सामान भी बरामद
- कश्मीर के कई छात्र आते हैं पंजाब में पढ़ाई करने
- पंजाब और जम्मू कश्मीर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
डिजिटल डेस्क, अमृतसर। बुधवार को पंजाब और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर 3 कश्मीरी छात्रों को गिरफ्तार किया है। जालंधर के सीटी इंस्टिट्यूट से पकड़ाए इन छात्रों के पास से पुलिस को 1 एके 47, 90 जिंदा कारतूस, धमाके के लिए लगने वाला सामान और एक पिस्टल भी मिली है। पुलिस ने ये सामान लैब में टेस्ट के लिए भेज दिया है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि जालंधर के मकसूदां पुलिस स्टेशन में हमला वहां के कुछ छात्रों ने ही किया था। जांच के बाद छात्रों को गिरफ्तार किया गया। मामले में कई और गिरफ्तारियां की जा सकती हैं। बता दें कि केंद्र से मिलने वाली स्कॉलरशिप के आधार पर कई राज्यों के छात्र पंजाब में पढ़ाई करने आते हैं।
In a joint operation, Punjab Police and Jammu and Kashmir Police arrested three students to bust a terror module of Ansar Ghazwat-ul-Hind (AGH), in Jalandhar.The students were nabbed from the hostel of CT Institute of Engineering Management and Technology pic.twitter.com/aLe4r2rNwT
— ANI (@ANI) October 10, 2018
Created On :   10 Oct 2018 3:56 PM IST