भारत के वीरों के बीच मोदी: 'ऑपरेशन सिंदूर भारत का न्यू नॉर्मल', आदमपुर एयरबेस पर पीएम मोदी ने कुछ इस तरह बढ़ाया जवानों का हौसला

- पीएम पहुंचे आदमपुर एयरबेस
- जवानों से की मुलाकात
- 'ऑपरेशन सिंदूर' के बारे में खुल कर बोले पीएम मोदी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (13 मई) को पंजाब स्थित आदमपुर एयरबेस पर जवानों से मुलाकात की। इस दौरान पीएम ने अपने संबोधन में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और पाकिस्तान की नापाक हरकतों के बारे में बात की। साथ ही, जवानों का हौसला भी बढ़ाया। उन्होंने कहा कि आपके पराक्रम के वजह से आज ऑपरेशन सिंदूर की गूंज हर कोने में सुनाई दे रही है। इस ऑपरेशन के दौरान हर भारतीय आपके साथ खड़ा रहा। आज हर देशवासी अपने सैनिकों, उनके परिवारों के प्रति कृतज्ञ है। ऑपरेशन सिंदूर कोई सामान्य सैन्य अभियान नहीं है। ये भारत की नीति, नियत और निर्णायक क्षमता की त्रिवेणी है। उन्होंने कहा कि जब हमारी बहनों, बेटियों का सिंदूर छीना गया तब हमने आतंकियों के फन को उनके घर में घुसकर कुचल दिया।
'100 से ज्यादा आतंकी मारे गए'
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि वो कायरों के तरह छिपकर आए थे लेकिन वो भूल गए कि उन्होंने जिसे ललकारा है वो हिंद की सेना है। आपने उन्हें सामने से हमला करके मारा है। आपने आतंक के तमाम ठिकानों को मिट्टी में मिला दिया। 9 ठिकाने नष्ट किए गए और 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए। आतंक के आकाओं को अब समझ आ गया है कि भारत की ओर नजर उठाने का एक ही अंजाम होगा वो तबाही है।
'ऑपरेशन सिंदूर भारत का न्यू नॉर्मल'
पीएम ने कहा कि आतंक के खिलाफ भारत की लक्ष्मण रेखा अब एकदम स्पष्ट है। अब फिर कोई आतंकवादी हमला हुआ तो भारत जवाब देगा, पक्का जवाब देगा। अब ऑपरेशन सिंदूर भारत का न्यू नॉर्मल है। उन्होंने कहा कि जिस पाकिस्तानी सेना के भरोसे ये आतंकी बैठे थे, भारत की सेना, वायुसेना और नौसेना ने उस पाकिस्तानी सेना को भी धूल चटा दी। आपने पाकिस्तानी फौज को भी बता दिया है कि पाकिस्तान में ऐसा कोई ठिकाना नहीं है, जहां बैठकर आतंकवादी चैन की सांस ले सकें। हम घर में घुसकर मारेंगे और बचने का एक मौका तक नहीं देंगे। हमारे ड्रोन्स, हमारी मिसाइलों के बारे में सोचकर तो पाकिस्तान को कई दिनों तक नींद नहीं आएगी।
'अंदर घुस कर मारा'
पीएम ने कहा कि हमारी एयर फोर्स ने पाकिस्तान में अंदर घुसकर आतंक के अड्डों को टारगेट किया। सिर्फ 20-25 मिनट के भीतर सीमापार लक्ष्यों को भेदना, ये सिर्फ इन मॉर्डन टेक्नोलॉजी से लैस व्यावसायिक बल ही कर सकती है। हमारा लक्ष्य सिर्फ आतंकी ठिकानों को हिट करने का था। उन्होंने कहा, भारत की वायु सेना अब सिर्फ हथियारों से ही नहीं बल्कि डेटा और ड्रोन से भी दुश्मन को छकाने में माहिर हो गई है। पाकिस्तान की गुहार के बाद भारत ने सिर्फ अपनी सैन्य कार्रवाई को स्थगित किया है, अगर पाकिस्तान ने फिर से आतंकी गतिविधि या सैन्य दुस्साहस दिखाया तो हम उसका मुंहतोड़ जवाब देंगे, ये जवाब अपनी शर्तों पर और अपने तरीके से देंगे।
'पाक के इरादे नाकाम'
पीएम ने कहा कि पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों और उनके एयर बेस ही तबाह नहीं हुए बल्कि उनके नापाक इरादे और उनके दुस्साहस दोनों की हार हुई है। ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाए दुश्मन ने इस एयर बेस के साथ-साथ हमारे अनेक एयर बेस पर हमला करने की कोशिश की। लेकिन पाक के नापाक इरादे हर बार नाकाम हुए हैं ।
Created On :   13 May 2025 5:32 PM IST