उत्तराखंड: चमोली में बादल फटने से भारी तबाही ,थराली तहसील के टूनरी गदेरा में बादल फटने से कई लोगों का जीवन प्रभावित

चमोली में बादल फटने से भारी तबाही ,थराली तहसील के टूनरी गदेरा में बादल फटने से कई लोगों का जीवन प्रभावित
  • सीएम धामी ने जताया दुख
  • चेपड़ों और सागवाड़ा के अलावा कई इलाकों में भारी नुकसान
  • राहत और बचाव कार्यों के लिए गौचर से एनडीआरफ और आईटीबीपी, ग्वालदम से एसएसबी रवाना

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तराखंड के चमोली में बादल फटने से भारी तबाही मची हुई है। थराली तहसील के टूनरी गदेरा में बादल फटने से कई लोगों का जीवन प्रभावित हुआ है। एक युवती समेत दो लोग लापता हैं। एनडीआरएफ की टीम मौके के लिए रवाना हो चुकी है। स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन की टीमें बचाव कार्य में लगी हुई हैं। आज तीनों विकासखंडों थराली, देवाल और नारायणबगड़ के सभी स्कूलों में भारी बारिश को देखते हुए प्रशासन ने अवकाश घोषित कर दिया गया है। देर रात बादल फटने से थराली बाजार, कोटदीप, तहसील थराली परिसर में काफी मलबा आ गया है। इसके अलावा चेपड़ों और सागवाड़ा के अलावा कई इलाकों में भारी नुकसान हुआ है। राहत और बचाव कार्यों के लिए गौचर से एनडीआरफ और आईटीबीपी, ग्वालदम से एसएसबी रवाना हो गई है।

तहसील परिसर में कुछ गाड़ियां भी मलबे में दबी हैं। बादल फटने से घरों में मलबा आ गया है, दुकानों को भी भारी नुकसान हुआ है। सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। थराली के तहसील परिसर राड़ीबगड़ में एक बरसाती गदेरा अचानक उफान पर आ गया। एसडीएम आवास मलबे से दब गया। एसडीएम समेत अन्य ने रात में ही आवास छोड़ दिया और सुरक्षित जगह पर चले गए। राड़ीबगड़ में गाड़ियों के मलबे में दबने की सूचना है। ऊपर से बरसती आफत से थराली-सागवाड़ा मार्ग बंद है। थराली- ग्वालदम मार्ग मिंग्गदेरा में बंद है। सागवाड़ा गांव में एक व्यक्ति के मलबे में दबने की सूचना है। जबकि इसी गांव में 20 वर्षीय लड़की की मलबे में दबे होने की जानकारी मिल रही है।

जनपद चमोली के थराली क्षेत्र में देर रात बादल फटने की दुःखद सूचना मिली। जिला प्रशासन, एसडीआरएफ, पुलिस मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं। इस सम्बन्ध में निरंतर स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हूं। और स्वयं स्थिति की गहन निगरानी कर रहा हूं। ईश्वर से सभी के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूँ।

Created On :   23 Aug 2025 9:49 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story