PM Narendra Modi: पीएम नरेंद्र मोदी ने की घोषणा, साल 2025 के अंत तक बाजार में आएगा मेड इन इंडिया का ये चिप

पीएम नरेंद्र मोदी ने की घोषणा, साल 2025 के अंत तक बाजार में आएगा मेड इन इंडिया का ये चिप
  • 6जी नेटवर्क को विकसीत करने के लिए तेजी से हो रहा काम
  • भारत दुनिया के 100 देशों में इलेक्ट्रिक वाहन का करेगा निर्यात
  • इकोनॉमिक टाइम्स वर्ल्ड लीडर्स फोरम में पीएम मोदी ने दिया ये बयान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत के अमेरिका में निर्यात पर सामनों पर डोनाल्ड ट्रंप ने भारी कुल 50 फीसदी टैरिफ लगाने की बात कही है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि इसी साल के अंत तक मेड इन इंडिया सेमीकंडक्टर चिप उपलब्ध कराया जाएगा। ये पूरी तरह से भारत में निर्मित किया गया है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि सरकार मेड इन इंडिया 6जी नेटवर्क को भी विकसीत करने वाली है, जिसका काम तेजी से चल रहा है।

पीएम मोदी ने इकोनॉमिक टाइम्स वर्ल्ड लीडर्स फोरम 2025 में कहा कि देश ने सेमीकंडक्टर ने भारतीय निर्माण के लिए दशकों तक मौका गंवा दिया था, लेकिन एक बार फिर से हालात सुधरने गए हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा, "हम सभी जानते हैं कि भारत में 50-60 साल पहले ही सेमीकंडक्टर का निर्माण शुरू हो सकता था, लेकिन भारत ने वह मौका गंवा दिया और वही स्थिति उसके आगे लंबे समय तक बनी रही। आज हमने इस हालात को बदल दिया है। भारत में सेमीकंडक्टर से जुड़ी फैक्ट्रियां लगनी शुरू हो चुकी हैं।" उन्होंने कहा, "स्वदेशी रूप से विकसित पहला सेमीकंडक्टर चिप इसी साल के अंत तक बाजार में आ जाएगा।"

पीएम मोदी ने कहा, "हम मेड इन इंडिया 6जी नेटवर्क को विकसित करने के लिए तेजी से काम कर रहे हैं। सरकार का फोकस दुनिया में हो रही प्रगति के साथ अपने कदम मिलाने पर है।"

प्रधानमंत्री ने घोषणा करते हुए कहा, "मैं आपको भारत की एक और सफलता के बारे में बताना चाहता हूं। भारत जल्द ही इलेक्टिक व्हीकल (EV) के क्षेत्र में एक बड़ी ताकत बनने जा रहा है। भारत अब दुनिया के 100 देशों में इलेक्ट्रिक वाहन निर्यात करने जा रहा है। इससे सफलता से जुड़ा एक बहुत बड़ा कार्यक्रम दो दिन के बाद मंगलवार (26 अगस्त, 2025) को आयोजित किया जा रहा है।"

पीएम मोदी ने देश की अर्थव्यवस्था की तारीफ करते हुए कहा, "भारत, जो रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म के मंत्र का पालन करता है, वह आज दुनिया को धीमी विकास दर से बाहर निकालने की स्थिति में है। हम वैसे लोग नहीं हैं, जो ठहरे हुए पानी के किनारे बैठकर उसमें कंकड़ फेंकते हैं। हम वो लोग हैं, जो तेज बहती धारा को भी मोड़ सकते हैं।"

Created On :   24 Aug 2025 12:25 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story