FIR Against Tejashwi Yadav: 'FIR से कौन डरता है?', महाराष्ट्र में दर्ज हुआ केस, अब तेजस्वी यादव की आई प्रतिक्रिया, RJD नेता के खिलाफ कौन सी धाराएं लगीं? जानें

- FIR पर आरजेडी नेता की प्रतिक्रिया
- बोले- हम डरने वालों में से नहीं
- विधायक मिलिंद रामजी नरोटे ने की थी शिकायत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादवा ने अपने खिलाफ एफआईआर दर्ज होने पर रिएक्ट किया है। उन्होंने शनिवार (23 अगस्त) को मीडिया से बात करते हुए एकदम साफ शब्दों में कहा कि वह FIR (First Information Report) से नहीं डरते हैं। लोगों को सच से कतराते हैं। दरअसल, यह पूरा मामला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ 'एक्स' पोस्ट करने से जुड़ा है। आरजेडी नेता ने कार्टून शेयर किया था और पीएम की गया रैली को' जुमलों की दुकान' करार दिया था।
तेजस्वी की पहली प्रतिक्रिया
तेजस्वी यादव ने अपने खिलाफ एफआईआर दर्ज होने पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि एफआईआर से कौन डरता है, ये लोग सच बोलने से घबराते हैं। हम लोग एफआई आर से नहीं डरते हैं। हम सच बोलते हैं।
किन धाराओं के खिलाफ दर्ज हुई शिकायत?
आपको बता दें कि, गढ़चिरौली के भाजपा विधायक मिलिंद रामजी नरोटे की शिकायत पर, राजद नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के खिलाफ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कथित रूप से आपत्तिजनक और अपमानजनक सामग्री पोस्ट करने का मामला दर्ज किया गया है। गढ़चिरौली पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं, जैसे धारा 196(1)(ए)(बी), 356(2)(3), 352, 353(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
क्या है मामला?
तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पीएम के खिलाफ पोस्ट शेयर किया था। उन्होंने लिखा था कि, आज गया में झूठ और जुमलेबाजी की दुकान सजेगी! प्रधानमंत्री जी, गया में आप आज अपनी बेजान जबान से झूठ और जुमलेबाजी का हिमालय खड़ा करेंगे, लेकिन बिहार की न्यायप्रिय जनता दशरथ मांझी की तरह आपके झूठ और जुमलेबाजी के इन विशाल पहाड़ों को तोड़ देगी। अपने 11 साल और एनडीए सरकार के 20 साल के शासन का हिसाब दीजिए?
Created On :   23 Aug 2025 1:18 PM IST