TikTok Unblocked In India: टिकटॉक वेबसाइट भारत में हुई अनब्लॉक, ऑनलाइन शॉपिंग साइट अलीएक्सप्रेस और शीन का वेब पेज भी ओपन

टिकटॉक वेबसाइट भारत में हुई अनब्लॉक, ऑनलाइन शॉपिंग साइट अलीएक्सप्रेस और शीन का वेब पेज भी ओपन
  • गलवान झड़प के बाद से अब तक भारत में 500 चाइनीज एप हुईं बैन
  • टिकटॉक की वेबसाइट भारत में शुक्रवार से फिर से अनब्लॉक हो गई
  • टिकटॉक ने अभी तक कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं जारी किया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। 5 साल पहले गलवान झड़प के बाद भारत में बैन हुई चाइनीज शॉर्ट वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म टिकटॉक की वेबसाइट भारत में शुक्रवार से फिर अनब्लॉक हो गई। इसके साथ ही ऑनलाइन शॉपिंग साइट अलीएक्सप्रेस (Aliexpress) और शीन (Shein) का वेब पेज भी ओपन हो रहा है।

यूजर्स मोबाइल और लैपटॉप पर अभी इन प्लेटफॉर्म्स की वेबसाइट का केवल होम पेज एक्सेस कर पा रहे हैं। वहीं, टिकटॉक और अलीएक्सप्रेस का एप अभी भी गूगल प्ले स्टोर और एपल एप स्टोर पर अवेलेबल नहीं है। ये दोनों अभी भी ब्लॉक्ड हैं। वहीं, शीन को इन्सटॉल किया जा सकता है।

वहीं बैन हटाने को लेकर टिकटॉक की ओर से अभी तक कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दिया है। न ही एप की पैरेंट कंपनी बाइटडांस की ओर से एप की वापसी की पुष्टि की गई है और न ही वेबसाइट के ओपन होने की वजह बताई है। इसके अलावा भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय की ओर से भी कोई बयान नहीं आया है।

2020 में चीन से तनाव के बीच भारत सरकार ने टिकटॉक समेत 59 चीनी एप पर बैन लगा दिया गया था। सरकार का कहना था कि इन एप्स के जरिए भारतीय यूजर्स का डेटा चीनी सरकार के साथ शेयर किया जा सकता है। इससे देश की सुरक्षा में बड़ी सेंध लग सकती है।

बता दें कि चीनी एप पर बैन से कुछ महीने पहले, भारत ने चाइनीज कंपनियों के निवेश पर भी प्रतिबंध लगाया था। भारत में अब तक 500 से ज्यादा चाइनीज एप्स पर बैन लग चुका है। भारत में टिकटॉक बैन होने की वजह से उसकी पेरेंट कंपनी बाइटडांस को रोज करीब 3.50 करोड़ रुपए का नुकसान हो रहा है।

Created On :   23 Aug 2025 1:43 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story