IND-PAK Ceasefire: पाकिस्तान का कबूलनामा आया सामने, भारत की जवाबी कार्रवाई में पाक के 11 जवानों की मौत और 78 हुए थे घायल

पाकिस्तान का कबूलनामा आया सामने, भारत की जवाबी कार्रवाई में पाक के 11 जवानों की मौत और 78 हुए थे घायल
  • पाकिस्तान का कबूलनामा आया सामने
  • पाकिस्तान ने बताए झूठे नाम
  • सीजफायर के लिए पाकिस्तान ने की अपील

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले के बाद 6-7 मई की रात को भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के चलते पाकिस्तान पर जवाबी हमला हुआ है। भारत की तरफ से पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया है। उस आतंकी हमले में करीब 100 से भी ज्यादा आतंकी मारे गए हैं। इसके बाद पाकिस्तान की तरफ से भारत पर 7 से 10 मई के बीच ड्रोन और मिसाइलों से हमले किए गए थे जिसका भी भारत ने करारा जवाब दिया था। भारत ने जवाबी कार्रवाई में 11 एयरबेस को तबाह किया था। पाकिस्तान ने कबूल किया था कि भारत की कार्रवाई में पाकिस्तान की सेना के 11 जवान मारे गए थे और 78 जवान घायल हैं।

पाकिस्तानी कबूलनामा

पाकिस्तान की तरफ से बताया गया है कि, भारत की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान आर्मी के लोग मारे गए हैं। जिसमें अब्दुल रहमान, दिलावर खान, इकरामुल्ला, खालिद, मुहम्मद अदील अकबर और निसार शामिल हैं। वहीं, पाकिस्तान वायु सेना के स्क्वाड्रन लीडर उस्मान यूसुफ, मुख्य तकनीशियन औरंगजेब, चीफ तकनीशियन नजीब, कॉर्पोल तकनीशियन फारूक और सीनियर तकनीशियन मुबाशिर की मौत भी शामिल है।

भारत और पाकिस्तान के बीच हुआ सीजफायर पर समझौता

तीन दिनों तक लगातार चल रहे संघर्ष के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच सीझफायर का समझौता हुआ है। दोनों देशों ने आपस में ही सहमति जताकर सीमा पर शांति स्थापित करने पर मंजूरी जताई है। पाकिस्तान लेकिन अब भी शांत नहीं हुआ है और लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है। भारत पर ड्रोन और मिसाइल अटैक कर रहा है। लेकिन भारत भी इसका लगातार करारा जवाब दे रहा है। भारत ने ऑपरेश सिंदूर के तहत पाकिस्तान को काफी ज्यादा नुकसान पहुंचाया है। भारत ने अपनी जवाबी कार्रवाई में 11 एयरबेसेज को तबाह कर दिया है। इसके सबूत भारतीय सेना ने प्रेस ब्रीफिंग में रखे थे।

किसने की सीजफायर की अपील?

भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर समझौते को लेकर पाकिस्तान ने अपील की थी। बुरी तरह से हारने के बाद पड़ोसी देश ने 10 मई की शाम को भारतीय सेना के डीजीएमओ से संपर्क किया था। इसके बाद ही भारत ने मंजूरी दी थी।

Created On :   13 May 2025 2:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story