अमेरिकी टैरिफ विवाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुलाई अहम बैठक, इस मुद्दे पर हो सकती है चर्चा!

- पीएम मोदी ने 6.30 बजे बुलाई अहम मीटिंग
- सात केंद्रीय मंत्री हो सकते है शामिल!
- दो दिवसीय भारत दौरे पर चीनी विदेश मंत्री
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी टैरिफ विवाद के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी सोमवार शाम 6.30 बजे एक अहम बैठक बुलाई हैं, जिसकी अध्यक्षता पीएम मोदी करेंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस मीटिंग में 7 केंद्रीय मंत्री शामिल होने की संभावना हैं। बताया गया है कि ये बैठक 25 अमेरिका द्वारा भारत में लगाए गए 25 प्रतिशत टैरिफ को लेकर हैं। इस दौरान अर्थव्यवस्था की मौजूदा स्थिति को लेकर आर्थिक सलाहकार परिषद (ईएसी) समीक्षा की जाएगी।
ये मीटिंग आज शाम पीएम मोदी के 7 लोक कल्याण मार्ग स्थित आवास पर होने वाली है। इसमें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण समेत सात केंद्रीय मंत्रियों के शामिल होने की संभावना है।
चीनी विदेश मंत्री का दौरा
ईएसी की ये बैठक अहम मानी जा रही है क्योंकि चीनी विदेश मंत्री वांग यी की आज से दो दिवसीय यात्रा शुरू हो रही है। वहीं, इसके कुछ ही दिन बाद भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर रूस की यात्रा पर जाने वाले हैं। ये दौरे इसलिए भी अहम होने वाले है क्योंकि मौजूदा स्थिति में भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक संबंधों में अनिश्चितता देखने को मिल रही है। इस वजह से भारत बीजिंग और मॉस्को के साथ संबंधन बढ़ाना चाहता है।
इतना भारत को होगा नुकसान
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के द्वारा अमेरिका में निर्यात की जाने वाली सभी वस्तुओं पर 25 फीसदी टैरिफ लगाया है। वहीं, रूस से कच्चा तेल खरीदी पर अमेरिकी ने जुर्माने को तौर पर 25 फीसदी और टैरिफ लगाने की घोषणा कर दी है। जो कुल मिलाकर भारत को 27 अगस्त 2025 से 50 फीसदी टैरिफ चुकाना होगा। इसको ध्यान में रखते हुए ये मीटिंग बुलाई जा रही है क्योंकि अगर पूरा 50 प्रतिशत टैरिफ भारत पर अमेरिका लागू करता है तो गहने, कपड़े और जूते जैसे 40 अरब अमेरिकी डॉलर के भारतीय निर्यात प्रभावित हो सकता है।
Created On :   18 Aug 2025 6:00 PM IST