PM Modi meet Shubhanshu Shukla: PM मोदी ने अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला से की मुलाकात, देखें वीडियो

PM मोदी ने अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला से की मुलाकात, देखें वीडियो
  • पीएम मोदी ने शुभांशु शुक्ला से की मुलाकात
  • पीएम मोदी ने मिशन की सफलता के लिए दी शुभकामनाएं
  • एक्सिओम - 4 मिशन का हिस्सा थे शुभांशु शुक्ला

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर गए एक्सीओम-4 अंतरिक्ष मिशन के पायलट ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला से सोमवार को मुलाकात की। इस दौरान पीएम मोदी ने शुभांशु शुक्ला को मिशन की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी। शुभांशु के साथ पीएम मोदी की मीटिंग का वीडियो भी सामने आया है।

पीएम मोदी ने शुभांशु शुक्ला से की मुलाकात

इस दौरान पीएम मोदी ने शुभांशु शुक्ला का गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने ने शुभांशु से हाथ मिलाया, गले लगाया और कंधे पर हाथ रखकर उनकी उपलब्धि पर बधाई दी। शुभांशु ने टैबलेट पर प्रधानमंत्री को अंतरिक्ष यात्रा की तस्वीरें दिखाई। शुक्ला ने प्रधानमंत्री को एक्सिओम-4 मिशन का ‘मिशन पैच’ भी भेंट किया। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से ली गई तस्वीरें भी मोदी के साथ साझा कीं।

बता दें, संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू ने ने विपक्षी दलों से लोकसभा में शुक्ला के मिशन और भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम पर विशेष चर्चा में शामिल होने की अपील की थी। हालांकि कई विपक्षी नेता कथित मतदाता धोखाधड़ी पर चर्चा की मांग करते हुए इस सत्र में शामिल नहीं हुए।

एक्सिओम - 4 मिशन का हिस्सा थे शुभांशु शुक्ला

बता दें, शुभांशु शुक्ला एक्सिओम-4 अंतरिक्ष मिशन का हिस्सा थे जो 25 जून को फ्लोरिडा से रवाना हुआ था और 26 जून को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर पहुंचा था। तीन अन्य अंतरिक्ष यात्रियों - पैगी व्हिटसन (अमेरिका), स्लावोज उज़्नान्स्की-विस्नीवस्की (पोलैंड) और टिबोर कापू (हंगरी) के साथ शुक्ला ने 18 दिवसीय मिशन के दौरान कई प्रयोग किए।

Created On :   19 Aug 2025 1:02 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story