वोटर लिस्ट में हेराफेरी: 'तीनों चुनाव आयुक्त सुन लें, जब भी केंद्र' बिहार में चुनाव आयोग पर जमकर बरसे राहुल गांधी

- मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार को राहुल गांधी ने दी चेतावनी
- क्या आप राज्य में वोट की चोरी होने देंगे?
- महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में हुई गड़बड़ी
डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में दो से तीन महीने का समय बचा हुआ है। इसको लेकर राजनीतिक दल लगातार चुनावी रैलियां कर रहे हैं। इस बीच लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने प्रदेश के गयाजी में रैली की। इस दौरान वे चुनाव आयुक्त पर वोट चोरी के मुद्दे पर जमकर बरसे। उन्होंने वोटर लिस्ट में हेराफेरी के आरोप भी लगाए हैं और मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार समेत तीनों आयुक्तों को चेतावनी भी दी है।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा, "तीनों चुनाव आयुक्त सुन लें, जब भी केंद्र में और बिहार में सरकार बदलेगी तो मुख्य चुनाव आयोग पर कड़ा एक्शन होगा।" उन्होंने गयाजी में कहा, "एक बात आप जानते हो कि मैं मंच से झूठ नहीं बोलता। वोट चोरी संविधान पर हमला है। संविधान 3000 साल पुरानी आत्मा है, इसलिए संविधान पर हमला भारत मां पर हमला है, जो हम होने नहीं देंगे।"
इस दौरान राहुल गांधी ने जनता से पूछा कि क्या आप राज्य में वोट की चोरी होने देंगे? उन्होंने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की जिक्र करते हुए कहा कि हमें पता चला है कि वहां गड़बड़ी हो रही है। राहुल गांधी ने आगे कहा कि लोकसभा चुनाव और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बीच चुनाव आयोग ने एक करोड़ वोटर चोरी करके पैदा किए हैं। वहां हमारे वोट कम नहीं हुए हैं, जितना मिलना चाहिए उतने ही मिले हैं, लेकिन जिस सिट से बीजेपी जीती है वह नए वोटों से जीती थी।
राहुल गांधी ने कहा, "मैंने कर्नाटक की एक सीट पर रिसर्च शुरू की, तो एक लाख से ज्यादा फर्जी वोटर एक विधानसभा क्षेत्र में चुनकर निकाले। पांच तरीके से फर्जी वोटर खड़े किए जा रहे हैं। मैंने चुनाव आयोग को जानकारी दी, तो चुनाव आयोग ने नेता प्रतिपक्ष की बात नहीं सुनी, उल्टे मुझे कहते हैं कि आप एफिडेविट दो। जिम्मेदारी उनकी है, चोरी उनकी पकड़ी गई और उल्टे मुझे एफिडेविट देने के लिए कहते हैं।"
नेता प्रतिपक्ष ने कहा, "मैं इलेक्शन कमीशन से कहता हूं, पूरा देश उनसे एफिडेविट मांगने का काम करेगा। हर विधानसभा क्षेत्र में उनकी चोरी पकड़ी जानी है। जैसे मोदी जी बिहार के लिए स्पेशल पैकेज की बात करते हैं, उसी तरह यह बिहार के लिए एसआईआर के रूप में एक नया पैकेज लाए हैं।"
Created On :   19 Aug 2025 1:29 AM IST