Jammu Kashmir Encounter: शोपियां में सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 3 आतंकी ढेर
- शोपियां में 3 आतंकी ढेर
- सुरक्षाबलों ने चलाया सर्च ऑपरेशन
- मुठभेड़ में बड़ी सफलता हासिल
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर के बाद सुरक्षाबलों को एक और बड़ी सफलता मिली है। जम्मू-कश्मीर के शोपियां में मुठभेड़ के दौरान 3 लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों को मौत के घाट उतार दिया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि केल्लर जंगलों में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। सूचना मिलते ही सेना ने जंगलों को चारों तरफ से घेर लिया गया और सर्च ऑपरेशन चलाया।
J&K | Three terrorists of Lashkar-e-Taiba have been killed in an exchange of fire with security forces in Shukroo forest area of Keller in South Kashmir’s Shopian district.A top police officer said that a massive cordon and search operation was launched in the forests of Kellar… pic.twitter.com/X8QOA2VmXp— ANI (@ANI) May 13, 2025
आतंकियों ने चलाई गोलियां
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुछ आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद केल्लर के जंगलों में व्यापक घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया गया था। जैसे ही पुलिस और सेना की टीम ने तलाशी अभियान शुरू किया, छिपे हुए आतंकवादियों ने पार्टी पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। गोलीबारी के दौरान लश्कर के तीन आतंकवादी मारे गए, हालांकि आतंकवादियों की पहचान का पता लगाया जा रहा है।
आतंकियों की पहचान
जानकारी के मुताबिक, मारे गए 3 आतंकियों में से 3 की पहचा हो पाई है। पहले का नाम शाहिद कुट्टे बताया जा रहा है। शाहिद, मोहम्मद यूसुफ कुट्टे का पुत्र था जोचोटिपोरा हीरपोरा का रहने वाला था। वह 08 अप्रैल, 2024 को डेनिश रिसॉर्ट में हुई गोलीबारी की घटना में शामिल था। इस फायरिंग में दो जर्मन पर्यटक और एक ड्राइवर घायल हो गए थे।
दूसरे आतंकवादी की पहचान अदनान शफी डार के रूप में हुई है। अदनान, मोहम्मद शफी का पुत्र था जो कि वंडुना मेलहोरा का निवासी बताया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, वह 18 अक्टूबर, 2024 को वाची, शोपियां में गैर स्थानीय मजदूर की हत्या में शामिल था।
J&K: 3 LeT terrorists killed in Shopian; two terrorists have been identified, and the identity of 01 is yet to be confirmed1) Shahid Kuttay s/o Mohd Yousuf Kuttay r/o Chotipora Heerpora, Shopian. Date of Joining: March 08, 2023 (LeT, Cat -A). He was involved in the firing… https://t.co/rbCZXo9nMU pic.twitter.com/a8D8fzXayv— ANI (@ANI) May 13, 2025
Created On :   13 May 2025 2:09 PM IST