Jammu Kashmir Encounter: शोपियां में सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 3 आतंकी ढेर

  • शोपियां में 3 आतंकी ढेर
  • सुरक्षाबलों ने चलाया सर्च ऑपरेशन
  • मुठभेड़ में बड़ी सफलता हासिल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर के बाद सुरक्षाबलों को एक और बड़ी सफलता मिली है। जम्मू-कश्मीर के शोपियां में मुठभेड़ के दौरान 3 लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों को मौत के घाट उतार दिया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि केल्लर जंगलों में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। सूचना मिलते ही सेना ने जंगलों को चारों तरफ से घेर लिया गया और सर्च ऑपरेशन चलाया।

आतंकियों ने चलाई गोलियां

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुछ आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद केल्लर के जंगलों में व्यापक घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया गया था। जैसे ही पुलिस और सेना की टीम ने तलाशी अभियान शुरू किया, छिपे हुए आतंकवादियों ने पार्टी पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। गोलीबारी के दौरान लश्कर के तीन आतंकवादी मारे गए, हालांकि आतंकवादियों की पहचान का पता लगाया जा रहा है।

आतंकियों की पहचान

जानकारी के मुताबिक, मारे गए 3 आतंकियों में से 3 की पहचा हो पाई है। पहले का नाम शाहिद कुट्टे बताया जा रहा है। शाहिद, मोहम्मद यूसुफ कुट्टे का पुत्र था जोचोटिपोरा हीरपोरा का रहने वाला था। वह 08 अप्रैल, 2024 को डेनिश रिसॉर्ट में हुई गोलीबारी की घटना में शामिल था। इस फायरिंग में दो जर्मन पर्यटक और एक ड्राइवर घायल हो गए थे।

दूसरे आतंकवादी की पहचान अदनान शफी डार के रूप में हुई है। अदनान, मोहम्मद शफी का पुत्र था जो कि वंडुना मेलहोरा का निवासी बताया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, वह 18 अक्टूबर, 2024 को वाची, शोपियां में गैर स्थानीय मजदूर की हत्या में शामिल था।

Created On :   13 May 2025 2:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story