PM Modi Meet With Soldiers: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम मोदी पहुंचे आदमपुर एयरबेस, सेना के जवानों से की मुलाकात, भारत माता की जय का लगा नारा

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम मोदी पहुंचे आदमपुर एयरबेस, सेना के जवानों से की मुलाकात, भारत माता की जय का लगा नारा
  • पीएम मोदी पहुंचे आदमपुर एयरबेस
  • सेना के जवानों से की मुलाकात
  • भारत माता की जय का लगाया नारा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर के सफल होने के बाद पीएम मोदी ने सेना के जवानों से मुलाकात की थी। आदमपुर एयरबेस पर पीएम मोदी पहुंचे थे और वहां पर उन्होंने जवानों से भी मुलाकात की है। इससे पहले पीएम मोदी की तरफ से सोमवार को रात आठ बजे देश को संबोधित किया गया था। पीएम मोदी ने जवानों के शौर्य और साहस को सलाम किया था। पीएम मोदी ने कहा था कि, हमारी सेना ने अपना लक्ष्य हासिल किया था और हमें अनपी सेना पर गर्व है। हमने अपनी सेना को आतंकियों को खत्म करने के लिए पूरी छूट दी है।
पाकिस्तान पर साधा सीधा निशाना
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद पीएम मोदी ने देश को संबोधित किया और उन्होंने अपने भाषण पर पाकिस्तान को सख्त संदेश दिए हैं। पीएम मोदी ने कहा कि, अगर पाकिस्तान अपने यहां आतंकियों को पनाह देना बंद नहीं करेगा तो उसको इसका और ज्यादा खामियाजा भुगतना पड़ेगा। पीएम मोदी ने कहा कि, भारत का मत बिल्कुल सटीक है, टेरर और टॉक एक साथ नहीं हो सकते, टेरर और ट्रेड एक साथ नहीं चल सकते और पानी और खून भी एक साथ नहीं बह सकते।
आदमपुर एयरबेस पर पहुंचे पीएम मोदी
आदमपुर एयरबेस पर पीएम मोदी जवानों के साथ मुस्कुराते नजर आए हैं। पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ झूठा आरोप लगाया था कि, उन्होंने भारत के आदमपुर एयरबेस को अपने हमले में ध्वस्त कर दिया था। जिसके बाद पीएम मोदी विमान आदमपुर एयरबेस पहुंचे और ये स्पष्ट हो गया कि पाकिस्तान ने झूठा दावा किया था। इस एयरबेस पर भारत के सबसे वीवीआईपी का प्लेन आराम से उतरा है। मालूम हो कि, आदमपुर एयरबेस मिग 29 फाइटर जेट का बेस है। पीएम मोदी के साथ एयरबेस पर एयरचीफ मार्शल एपी सिंह भी थे।
पीएम मोदी ने दी थी जानकारी
पीएम मोदी ने इस मुलाकात की जानकारी देते हुए कहा था कि, आज सुबह मैं एएफएस आदमपुर गया था और हमारे बहादुर वायु योद्धाओं और सैनिकों से मिला था। साहस, दृढ़ संकल्प और निडर लोगों के साथ रहने का अनुभव बहुत ही खास था।

Created On :   13 May 2025 12:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story