शहीद को सलाम: जम्मू कश्मीर सीमा पर गोलीबारी में शहीद हुए जवान मो. इम्तियाज के घर पहुंचे तेजस्वी यादव, परिवार से की मुलाकात, BSF में SI के पद पर थे तैनात

- तेजस्वी यादव ने की मोहम्मद इम्तियाज के परिवार से मुलाकात
- कहा- बहादुरी से किया दुश्मनों का सामना
- गोलीबारी में हुए थे शहीद
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने BSF के SI मोहम्मद इम्तियाज के परिवार वालों से मुलाकात की। इस दौरान आरजेडी नेता ने कहा कि उन्होंने (मोहम्मद इम्तियाज) बिना डरे दुश्मनों का सामना जब देश को जरूरत होती है तो बिहार के लोग हमेशा आगे रहते हैं। दरअसल, जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तानी सीमा पर गोलीबारी के दौरान एसआई इम्तियाज शहीद हो गए थे। यह घटना 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत-पाक तनाव की है।
'बहादुरी से किया दुश्मनों का सामना'
बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि छपरा और बिहार के लाल शहीद मोहम्मद इम्तियाज पर हम सभी को गर्व है। ये साबित हो गया कि जब भी देश को जरूरत पड़ती है तो बिहार के लोग हमेशा आगे रहते हैं। मोहम्मद इम्तियाज 15 दिन पहले यहां आए थे। उन्होंने बहादुरी के साथ दुश्मन का सामना किया। उन पर हम सभी लोगों को गर्व है। भारतीय सेना पर हम सभी को गर्व है। पाकिस्तान को सेना ने मुंहतोड़ जवाब देने का काम किया है।
सुरक्षाबलों की बड़ी सफलता
ऑपरेशन सिंदूर के बाद सुरक्षाबलों को एक और बड़ी सफलता मिली है। जम्मू-कश्मीर के शोपियां में मुठभेड़ के दौरान 3 लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों को मौत के घाट उतार दिया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि केल्लर जंगलों में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। सूचना मिलते ही सेना ने जंगलों को चारों तरफ से घेर लिया गया और सर्च ऑपरेशन चलाया।
Created On :   13 May 2025 3:36 PM IST