कांग्रेस ने BJP उम्मीदवार के जाति प्रमाण पत्र पर उठाए सवाल

डिजिटल डेस्क, शहडोल। कांग्रेस ने नगर परिषद बुढ़ार के अध्यक्ष पद के BJP उम्मीदवार कैलाश विश्नानी के जाति प्रमाण पत्र पर सोमवार को सवाल उठाए हैं। इसे लेकर कांग्रेस ने 12 बिंदुओं का शिकायत पत्र एमपी निर्वाचन आयोग, जिला निर्वाचन अधिकारी, रिटर्निंग ऑफिसर नगर परिषद बुढ़ार को सौंपा। इस संबंध में रिटर्निंग ऑफिसर आर कुर्रे का कहना है कि मंगलवार को शिकायत की समीक्षा की जाएगी।
कांग्रेस ने शिकायत पत्र में कैलाश विश्नानी द्वारा नामांकन के साथ शामिल जाति प्रमाण पत्र के फर्जी होने का संदेह जताते हुए आपत्ति दर्ज कराई है। पत्र में कहा है कि बुढ़ार नगर परिषद का अध्यक्ष पद पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक जाति के लिए अनारक्षित रूप में आरक्षित हुआ है। जो एमपी शासन द्वारा घोषित पिछड़ा वर्ग में सम्मिलित जातियों की सूची 2014 के राजपत्र में प्रकाशित की गई है, उसमें क्रमांक 1 से 92 तक के जाति समूह में BJP उम्मीदवार की जाति नहीं है। कांग्रेस ने शीघ्र इसकी जांच कर दण्डात्मक कार्रवाई करने की मांग की है अन्यथा 25 जुलाई को विरोध प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।
Created On :   24 July 2017 9:21 PM IST