जमकर नाचने के बाद मीडिया से बोलीं राधे मां- तुम लोगों ने पागल बना दिया है मुझे

डिजिटल डेस्क, संभल। उत्तर प्रदेश के संभल पहुंची राधे मां एक प्रोग्राम में जमकर नाचीं। अपने परंपरागत वेशभूषा में पहुंची राधे मां ने हाथ में हमेशा की तरह ही त्रिशूल धारण किया था। इसी के साथ स्टेज पर उन्होंने पंजाबी, बॉलीवुड और भजनों पर जमकर डांस भी किया। प्रोग्राम के बाद वे मीडिया में सामने आईं और पत्रकारों से बात करते समय इतनी भड़क गईं कि वे टपोरी भाषा का प्रयोग तक करने लगीं। एक पत्रकार से कहा, "तू चुप कर ज्यादा टैं टैं ना कर।" राधे मां ने कहा कि "तुम लोग मार डालो मुझे, मीडिया वाले मिलकर मार देंगे मुझे। तुम लोगों ने पागल बना दिया है मां को। मैं कोई संत नहीं हूं..मां हूं।"
जानकारी के अनुसार राधे मां यहां सभंल में गुरुवार की रात आयोजित किए गए कल्कि महोत्सव में शिरकत के लिए आईं थीं। इस प्रोग्राम के बाद वे मीडिया से रूबरू हुईं। एक पत्रकार ने राधे मां पर लगे आरोपों से संबंधित सवाल पूछा तो वे उसपर भड़क गईं। कहा- तुम क्या दूध के धुले हो? मेरे ऊपर कोई आरोप नहीं है। मैं पाक साफ हूं। इतना ही नहीं, राधे मां ने पत्रकारों को धमकी देते हुए कहा, "15 दिन बाद पता चलेगा।"
गुस्से में राधे मां ने कहा, "मैं हिंदू धर्म को आगे बढ़ा रही हूं, तुम अपनी ही मां को मार रहे हो। मेरा कोई भक्त नहीं है। मैं भगवान की भक्त हूं। जो सभी प्रेमभाव से देखता है..मैं उन्हें भक्त मानती हूं। किसी को मां का दिल नहीं दुखाना चाहिए। जब मुझे महोत्सव में बुलाया गया तो मैं आ गई। असली साधू-संत किसी से मांगते नहीं हैं।" इससे पहले भी राधे मां विवादित बयान देती आईं हैं। 23 अक्टूबर को एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, "पति छोड़कर विदेश चला गया था। तब उन्हें लगा कि चूहे मारने वाली दवा खाकर सुसाइड कर लेना चाहिए। लेकिन मैंने ऐसा नहीं किया।"
ये हैं राधे मां...
राधे मां का जन्म पंजाब के होशियारपुर जिले के एक सिख परिवार में हुआ। शादी पंजाब के ही कारोबारी सरदार मोहन सिंह से हुई। इनकी मुलाकात महंत रामदीन दास से हुई। महंत के प्रभाव में आने के बाद राधे मां मशहूर होने लगीं।
फर्जी बाबाओं की लिस्ट...
बाबा राम रहीम, आशाराम बापू जैसे बाबाओं की हकीकत सामने आने के बाद अखाड़ा परिषद ने 14 फर्जी बाबाओं लिस्ट जारी की थी, जिसमें राधे मां का नाम भी शामिल है। लिस्ट जारी होने के बाद से ही राधे मां समेत सभी लिस्टेड बाबाओं ने अखाड़ा परिषद पर ही आरोप लगाना शुरु कर दिया है। कईयों ने तो बोखलाहट में विवादित बयान तक दे दिए। राधे मां ने तो धमकी तक दे डाली की आने वाले 15 दिन में सबकुछ पता चल जाएगा।
फर्जी बाबाओं की लिस्ट में आसाराम उर्फ आशुमल शिरमानी, सुखविंदर कौर उर्फ राधे मां, सचिदानंद गिरी उर्फ सचिन दत्ता, गुरमीत राम रहीम, डेरा सच्चा सिरसा, ओम बाबा उर्फ विवेकानंद झा, निर्मल बाबा उर्फ निर्मलजीत सिंह, इच्छाधारी भीमानंद उर्फ शिवमूर्ति द्विवेदी, स्वामी असीमानंद, ऊं नम: शिवाय बाबा, नारायण साईं, रामपाल, खुशी मुनि, बृहस्पति गिरि और मलकान गिरि समेत कुल 14 नाम शामिल हैं।
Created On :   27 Oct 2017 11:47 PM IST