स्वर्ण मंदिर पहुंची राधे मां, दान की 20 लाख की थालियां-ग्लास
डिजिटल डेस्क, अमृतसर। अक्सर विवादों में रहने वाली राधे मां ने शनिवार को अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर में मत्था टेका। राधे मां ने स्वर्ण मंदिर में चलने वाली वाली लंगर सेवा में 20 लाख रुपए कीमत के बर्तन दान किए। राधे मां ने लंगर हॉल में 12,000 थालियां, 10,000 ग्लास और 10,000 चम्मच और अन्य बर्तन सेवा के लिए दान किए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि वो सिर्फ सेवा करने के लिए यहां आयी हैं और जो कुछ गुरु ने उन्हें दिया है, उसमें से कुछ उनको अर्पण करने आयी हैं और अन्य धार्मिक स्थलों पर भी वह ऐसी ही मदद करेंगी।
गौरतलब है कि राधे मां कुछ समय पहले उस वक्त विवादों में आयी थी जब पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने एक व्यक्ति की याचिका पर राधे मां के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया था। याचिका दाखिल करने वाले व्यक्ति ने राधे मां पर उसे धमकाने की भी शिकायत की थी। 52 वर्षीय राधे मां हमेशा लाल और सुनहरे जोड़े में ही नजर आती हैं। एक वक़्त मुंबई की एक महिला ने राधे मां पर आरोप लगाया था कि राधे मां ने दहेज के लिए उसे मानसिक और शारीरिक रुप से प्रताड़ित किया है। इसके बाद राधे मां ने कहा था कि जो आरोप उन पर लगाए गए हैं, उनसे उन्हें सदमा लगा है और उन्होंने अपनी जिंदगी खत्म करने की कोशिश भी की थी।
राधे मां ने कहा था कि 17 साल में उनकी शादी हुई थी। लेकिन 4 साल बाद ही पति दो बच्चों को छोड़कर भाग गया। उन्होंने कहा था कि उनके घर में न तो कोई गुफा है और न सोने के लिए कोई छुपी हुई जगह। उन्होंने बताया था कि जो जेवरात वह पहनती हैं वह उनके बेटे ने दिए हैं। जिस घर में रहती हैं वह भी बेटे का है।
Created On :   24 March 2018 9:23 PM IST