राहुल ने गांव लौट रहे प्रवासी मजदूरों को भोजन, आश्रय देने की अपील की

Rahul appeals to provide food, shelter to migrant laborers returning to village
राहुल ने गांव लौट रहे प्रवासी मजदूरों को भोजन, आश्रय देने की अपील की
राहुल ने गांव लौट रहे प्रवासी मजदूरों को भोजन, आश्रय देने की अपील की
हाईलाइट
  • राहुल ने गांव लौट रहे प्रवासी मजदूरों को भोजन
  • आश्रय देने की अपील की

नई दिल्ली, 28 मार्च (आईएएनएस)। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को आम जनता और अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं और मंत्रियों से अपील की कि वे अपने कस्बों, शहरों और गांवों से पैदल गुजर रहे प्रवासी मजदूरों व श्रमिकों को भोजन और आश्रय प्रदान करें।

राहुल ने ट्वीट कर कहा, आज हमारे सैकड़ों भाई-बहनों को भूखे-प्यासे परिवार सहित अपने गांवों की ओर पैदल जाना पड़ रहा है। इस कठिन रास्ते पर आप में से जो भी उन्हें खाना-पानी-आसरा-सहारा दे सकें, कृपा करके दें।

उन्होंने कहा, कांग्रेस कार्यकर्ताओं नेताओं से मदद की खास अपील करता हूं।

दिल्ली-गाजियाबाद सीमा के रास्ते बुधवार से सैकड़ों की संख्या में प्रवासी मजदूर मीलों की दूरी तय कर घर जा रहे हैं।

वहीं, राहुल गांधी के बहनोई और व्यवसायी रॉबर्ट वाड्रा ने फेसबुक पर लिखा कि वह उन गरीब लोगों के लिए व्यथित महसूस कर रहे हैं जिनके पास रहने के लिए कोई जगह और खाने के लिए भोजन नहीं है और अचानक कोरोनोवायरस लॉकडाउन के कारण कोई आश्रय नहीं है और अपने गांवों में लौटने के लिए मजबूर हैं।

वाड्रा ने लिखा था कि वह केंद्र सरकार और राज्य सरकारों से इन लोगों की मदद करने का अनुरोध करते हैं।

केंद्र सरकार ने कोरोना के मद्देनजर देशभर में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन लागू किया है।

Created On :   28 March 2020 12:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story