BJP, RSS पर राहुल का वार- पीएम बुलेट ट्रेन पर बोलते हैं, बलात्कार पर नहीं
- BJP
- RSS और मोदी की विचारधारा ने देश में आग लगा दी है।
- RSS में एक भी महिला नहीं है
- क्योंकि उस संगठन के दरवाजे महिलाओं के लिए बंद हैं।
- पीएम नरेंद्र मोदी और RSS पर हमला बोला।
- राहुल गांधी ने दिल्ली में आयोजित 'महिला अधिकार सम्मेलन' को संबोधित किया।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली के तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में महिला कांग्रेस की तरफ से आयोजित "महिला अधिकार सम्मेलन" को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने संबोधित किया। इसके साथ ही उन्होंने महिला कांग्रेस का झंडा और लोगो भी लॉन्च किया। इस दौरान राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी और आरएसएस पर जमकर हमला बोला।
The ideology of BJP RSS is that only the men will run this country if it is anywhere that the women belong, it is at the back: Congress President Rahul Gandhi at Mahila Adhikar Sammelan #Delhi pic.twitter.com/480484O516
— ANI (@ANI) August 7, 2018
बिहार में छोटी सी बच्चियों का रेप होता है मगर प्रधानमंत्री जी एक शब्द नहीं बोलेंगे : कांग्रेस अध्यक्ष @RahulGandhi
— Congress (@INCIndia) August 7, 2018
#MahilaAdhikaarSammelan
देशभर के कई मुद्दों पर पीएम की चुप्पी को लेकर राहुल गांधी ने कहा पीएम मोदी बहुत से मुद्दों पर बोलते हैं, लेकिन महिलाओं पर अत्याचार और रेप जैसी घटनाओं पर चुप रहते हैं। राहुल ने तंज कसते हुए कहा पीएम मोदी बुलेट ट्रेन पर बोलते हैं, लेकिन बलात्कार पर नहीं बोलते।
प्रधानमंत्री सब चीज के बारे में बोलेंगे, मगर महिलाओं पर वार होता है तो नरेंद्र मोदी जी एक शब्द नहीं कहेंगे : कांग्रेस अध्यक्ष @RahulGandhi
— Congress (@INCIndia) August 7, 2018
#MahilaAdhikaarSammelan
राहुल गांधी ने बिहार के मुजफ्फरपुर बालिका गृह रेप कांड के मुद्दे पर पीएम की चुप्पी को लेकर पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने यूपी की घटना का जिक्र करते हुए ये भी कहा बीजेपी के MLA से बेटियां बचानी हैं।
बीजेपी के एमएलए से बेटियां बचानी है। बड़े भाषणों के बाद बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ प्रोग्राम अनाउंस किया, 40 लाख रुपये हर जिले में बेटियों को बचाने के लिये दिया : कांग्रेस अध्यक्ष @RahulGandhi
— Congress (@INCIndia) August 7, 2018
#MahilaAdhikaarSammelan
राहुल गांधी ने कहा, मोदी सरकार ने जो 4 साल में महिलाओं के खिलाफ किया, वो देश में 70 साल तो छोड़िए 3000 साल में भी नहीं हुआ।
The PM doesn"t say anything on the incidents of rape. What happened against women in these four years is something which didn"t happen even in last 70 years: Congress President Rahul Gandhi at Mahila Adhikar Sammelan #Delhi pic.twitter.com/oAZ0SgK9Bz
— ANI (@ANI) August 7, 2018
आरएसएस पर वार करते हुए राहुल गांधी ने कहा, आरएसएस एक ऐसा संगठन है, जिसमें महिलाएं नहीं जा सकती हैं। उनकी विचारधारा है महिलाएं देश नहीं चला सकतीं। जिस दिन आरएसएस में महिलाएं शामिल हो गई उस दिन आरएसएस बदल जाएगा।
जो उनका रिमोट कंट्रोल का संगठन है आरएसएस, उसके दरवाजे महिलाओं के लिये बंद हैं, आरएसएस में एक महिला न तो आज, न कभी जा सकती है : कांग्रेस अध्यक्ष @RahulGandhi
— Congress (@INCIndia) August 7, 2018
#MahilaAdhikaarSammelan
राहुल गांधी ने कहा, आरएसएस में एक भी महिला नहीं है, क्योंकि उस संगठन के दरवाजे महिलाओं के लिए बंद हैं।
हमारी और बीजेपी/आरएसएस की विचारधारा में बहुत बड़ा फर्क है। सबसे बड़ा फर्क महिलाओं की जगह पर है : कांग्रेस अध्यक्ष @RahulGandhi
— Congress (@INCIndia) August 7, 2018
#MahilaAdhikaarSammelan
Created On :   7 Aug 2018 2:03 PM IST