राहुल ने साधा गडकरी पर निशाना, कहा-सही कह रहे हैं, कहां है नौकरी?

RAHUL GANDHI ATTACKED ON NITIN GADKARI, SAID- WHERE ARE JOBS
राहुल ने साधा गडकरी पर निशाना, कहा-सही कह रहे हैं, कहां है नौकरी?
राहुल ने साधा गडकरी पर निशाना, कहा-सही कह रहे हैं, कहां है नौकरी?
हाईलाइट
  • केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा था
  • आरक्षण दे भी दें तो नौकरी नहीं हैं।
  • गडकरी ने कहा आईटी की वजह से बैंकों में नौकरियां घट गई हैं।
  • बेरोजगारी के मुद्दे पर संसद में सरकार को घेर चुके हैं राहुल गांधी।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर रोजगार को लेकर बयान दिया है। पिछले दिनों नितिन गडकरी ने कहा था, " मान लीजिए आरक्षण दे दिया जाता है, लेकिन नौकरियां तो नहीं हैं। आईटी की वजह से बैंकों में नौकरियां घट गई हैं। सरकरी नियुक्तियां रुकी हुई हैं। नौकरियां हैं कहां? गडकरी के बयान से संबंधित समाचार को ट्वविटर पर शेयर करते हुए राहुल गांधी ने लिखा कि गडकरी जी सभी भारतीय यह सवाल पूछ रहे हैं। बता दें कि अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के समय राहुल ने बेरोजगारी के मुद्दे पर सरकार को घेरा था। उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री ने हर साल 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था। प्रधानमंत्री का यह दावा सिर्फ जुमला साबित हुआ। 

ये कहा था गडकरी ने
मराठा आरक्षण के मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा था कि गरीब गरीब होता है। हमें हर समुदाय के गरीबों पर विचार करना चाहिए। गरीब की कोई भाषा, जाति या पंथ नहीं होता है। हर धर्म और समुदाय में ऐसे लोग मौजूद हैं, जिनके पास खाने को भोजन और पहनने के लिए कपड़े तक नहीं है। उन्होंने कहा था कि गरीबी एक सामाजिक और आर्थिक सोच है। गरीबी या आरक्षण के मुद्दे का राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए। इस ट्वीट से बवाल की आशंका को भांपते हुए बाद में गडकरी ने सफाई भी दी थी। उन्होंने कहा था कि सरकार को आर्थिक परिस्थिती में बदलने की योजना नहीं बना रही है। 

Created On :   6 Aug 2018 2:24 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story