राहुल ने BJP को बताया महिला विरोधी, सुषमा का करारा जवाब

डिजिटल डेस्क, अहमदाबाद। गुजरात दौरे के दौरान राहुल गांधी ने संघ और बीजेपी में महिलाओं की भागीदारी पर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा था कि भारतीय जनता पार्टी महिला विरोधी है। जवाब में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कांग्रेस उपाध्यक्ष पर जमकर हमला बोला है। सुषमा ने कहा कि, बीजेपी पर महिला विरोधी होने का आरोप लगाने वालों को जरा गौर करना चाहिए कि हमारी पार्टी ने देश को 4 महिला मुख्यमंत्री, 4 महिला गवर्नर और 6 कैबिनेट मिनिस्टर दिए हैं। सुषमा स्वराज ने ये बातें अहमदाबाद में "महिला टाउन हॉल" में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कही।
दरअसल विदेश मंत्री ने एक युवती के राहुल गांधी को लेकर सवाल पूछने पर ये बातें कहीं। युवती ने सुषमा से वही सवाल किए जो राहुल ने बीजेपी पर उठाए थे। सुषमा ने सवाल के जवाब में कहा कि, राहुल जी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं और अभी उनके अध्यक्ष बनने पर चर्चा चल रही है, ऐसे में नेताओं को ऐसी बात कहना शोभा नहीं देता। सुषमा ने कहा अगर राहुल मुझसे पूछते कि आरएसएस में महिलाओं को अनुमति क्यों नहीं है तो मैं इसका तर्क संगत जवाब देती।
विदेश मंत्री ने कहा, हमारी सरकार से पहले भी कोई महिला सीसीएस (कैबिनेट कमिटी ऑन सिक्यॉरिटी) की सदस्य नहीं रही। बीजेपी की सरकार में इस कमिटी में 5 में से 2 सदस्य महिलाएं हैं।"
स्मृति और सीतारमण भी दे चुकी हैं जवाब
राहुल के भूख वाले ट्वीट के जवाब में स्मृति ईरानी ने भी एक शायरी ट्वीट कर उन्हें जवाब दिया। दरअसल राहुल ने दुष्यंत कुमार की एक कविता की पंक्तियां ट्वीट की थी।
भूख है तो सब्र कर, रोटी नहीं तो क्या हुआ
आजकल दिल्ली में है जेरे-बहस ये मुद्दआ
जवाब में स्मृति ईरानी ने ट्वीट किया,
ऐ सत्ता की भूख -सब्र कर, आँकड़े साथ नहीं तो क्या
खुदगर्जों को जमा कर, मुल्क की बदनामी का शोर तो मचा ही लेंगे
बता दें कि राहुल ने हंगर इंडेक्स में भारत के 100वें नंबर की रैंकिंग को लेकर ट्वीट किया था।
वहीं रक्षा मंत्री नेता निर्मला सीतारमण ने भी सोशल मीडिया पर ‘विकास के गुजरात मॉडल’ का मजाक उड़ाए जाने को लेकर कांग्रेस और राहुल गांधी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि विपक्ष को ‘विकास’ को गंभीरता से लेना चाहिए। एक कार्यक्रम में सीतारमण ने कहा कि वह विपक्ष द्वारा गुजरात मॉडल का मजाक उड़ाए जाने से निराश हैं।
Created On :   14 Oct 2017 8:19 PM IST