राहुल गांधी ने पीएम को किया चैलेंज, पेट्रोल-डीजल के रेट कम करके दिखाएं

Rahul gandhi challenged pm modi to Reduce Fuel prices
राहुल गांधी ने पीएम को किया चैलेंज, पेट्रोल-डीजल के रेट कम करके दिखाएं
राहुल गांधी ने पीएम को किया चैलेंज, पेट्रोल-डीजल के रेट कम करके दिखाएं

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। फिटनेस को लेकर शुरु हुआ चैलेंज अब चैलेन्जिंग गेम बन गया है और इस गेम में पीएम मोदी को टक्कर देने के लिए राहुल गांधी भी मैदान में उतर आए हैं। राहुल गांधी ने पीएम मोदी को देश में पेट्रोल - डीजल की कीमतों को कम करने का चैलेंज दिया है। राहुल गांधी ने चैलेंज देते हुए ट्वीट किया है कि - पीएम मोदी पेट्रोल-डीजल के रेट कर करके दिखाएं। इतना ही नहीं उन्होंने खुले तौर पर पीएम को चेतावनी भी दी है अगर तेल के दाम कम नहीं किए गए तो कांग्रेस देशव्यापी आंदोलन करेगी और उन्हें तेल की कीमतों को कम करने के लिए मजबूर कर देगी। 

 

 

राज्यवर्धन सिंह राठौर ने की शुरुआत (22 मई )  

दरअसल फिटनेस चैलेंज का सिक्का केन्द्रीय खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने उछाला था और इस फिटनेस चैलेंज का मैदान बना ट्विटर। मंगलवार को राज्यवर्धन सिंह राठौर ने पुशअप्स लगाते हुए एक वीडियो ट्विटर पर शेयर करते हुए, टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली, स्टार शटलर साइना नेहवाल और बॉलीवुड एक्टर रितिक रोशन को चैलेंज दिया। साथ ही चैलेंज को आगे बढ़ाने की अपील भी की। इस चैलेंज को उन्होंने "हम फिट तो इंडिया फिट" नाम दिया।

 

 

साइना ने चार घंटे बाद ही पूरा किया चैलेंज ( 22 मई )

साइना नेहवाल ने करीब चार घंटे बाद ही उनके चैलेंज को पूरा करते हुए कसरत करने का एक वीडियो ट्विटर पर शेयर कर दिया। इस वीडियो को उन्होंने लिखा "हम फिट तो इंडिया फिट" चैलेंज के लिए मुझे चुनने के लिए आपका शुक्रिया। वहीं इस गेम के नियम के अनुसार साइना ने भी पीवी सिंधु, क्रिकेटर गौतम गंभीर और फिल्म "बाहुबली" के एक्टर राणा दग्गुबाती को चैलेंज दे दिया।

 

 

मनोज तिवारी ने बिग बी को किया चैलेंज ( 22 मई )

दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी ने भी राज्यवर्धन सिंह राठौर का साथ दिया है। उन्होंने भी पुशअप करते हुए करीब एक मिनट 3 सेकेंड का वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है। मनोज तिवारी ने अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और सलमान खान को चैलेंज किया है।

 

 

विराट कोहली ने चैलेंज एक्सेप्ट कर पीएम को कर दिया चैलेंज ( 23 मई )

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने बुधवार को राज्यवर्धन सिंह राठौर के चैलेंज को स्वीकार करते हुए अपना एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया साथ ही उन्होंने ये चैलेंज पीएम मोदी, टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा को दे दिया। 

 

 

पीएम मोदी ने स्वीकार किया विराट का चैलेंज ( 24 मई )

गुरुवार को पीएम नरेन्द्र मोदी ने भी विराट कोहली के चैलेंज को स्वीकार कर लिया है। पीएम मोदी ने ट्ववीट किया है मैंने विराट कोहली का चैलेंज स्वीकार कर लिया है।

 

 

पीएम ने लिखा जल्द ही मैं अपना फिटनेस चैलेंज वीडियो शेयर करूंगा। 

 

Created On :   24 May 2018 2:55 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story