कश्मीर में नेताओं की गिरफ्तारी गलत, कब खत्म होगा पागलपन: राहुल गांधी
- राष्ट्रीय राजनीतिक दल के खिलाफ कार्रवाई से सरकार ने लोकतंत्र को झटका दिया
- राहुल ने ट्वीट कर कहा
- प्रवक्ता रवींद्र शर्मा की गिरफ्तारी की निंदा करता हूं
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर में अपने दो नेताओं को हिरासत में लिए जाने की कड़ी निंदा करते हुए शुक्रवार को सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने पार्टी के खिलाफ कार्रवाई को लोकतंत्र को झटका बताया और सवाल किया कि आखिर यह पागलपन कब खत्म होगा।
राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, मैं जम्मू-कश्मीर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गुलाम मीर और प्रवक्ता रवींद्र शर्मा की गिरफ्तारी की कड़ी निंदा करता हूं। राष्ट्रीय राजनीतिक दल के खिलाफ की गई इस कार्रवाई से सरकार लोकतंत्र को और नीचे ले गई है। यह पागलपन कब खत्म होगा?
Rahul Gandhi, Congress: I strongly condemn the arrest of our JK PCC Chief,Ghulam Ahmed Mirspokesperson, Ravinder Sharma in Jammu today.With this unprovoked action against a national political party,Govt has delivered democracy another body blow.When will this madness end? pic.twitter.com/0WGaD9yQJZ
— ANI (@ANI) August 16, 2019
दरअसल, कांग्रेस की जम्मू-कश्मीर इकाई को शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करने से रोक दिया गया था। इसके अलावा पुलिस ने पार्टी के मुख्य प्रवक्ता और पूर्व एमएलसी रवींद्र शर्मा को जम्मू स्थित पार्टी मुख्यालय में हिरासत में ले लिया। पुलिस का कहना है, शर्मा को एहतियातन हिरासत में लिया गया है।
Our spokesperson in JK Shri Ravinder Sharma was illegally arrested while conducting a press conference. And so was the PCC chief Shri Ghulam Ahmed Mir. We condemn this dictatorial move by the Modi Govt demand that they be released immediately.#StopIllegalArrestsInKashmir pic.twitter.com/fOorQ45C7b
— Congress (@INCIndia) August 16, 2019
वहीं कांग्रेस पार्टी का दावा है कि उसके प्रदेश अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर को भी उस वक्त हिरासत में ले लिया गया जब वह पार्टी कार्यालय जा रहे थे। पार्टी के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने आरोप लगाया, सरकार का यह कदम लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ है और सरकार के दोहरे रुख को दिखाता है जो यह कह रही है कि राज्य में स्थिति सामान्य है। आजाद ने यह भी कहा, शर्मा के साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती सहित मुख्यधारा के उन सभी नेताओं को रिहा किया जाए जिन्हें गिरफ्तार किया गया।
Created On :   17 Aug 2019 8:38 AM IST