Rahul gandhi: मेरे प्यारे मोदी भक्तों अपने आका को सलाह दें..

Rahul Gandhi hits out at Modi bhakts; asks PM  Modi to focus on job creation in India
Rahul gandhi: मेरे प्यारे मोदी भक्तों अपने आका को सलाह दें..
Rahul gandhi: मेरे प्यारे मोदी भक्तों अपने आका को सलाह दें..

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर पीएम नरेन्द्र मोदी पर ट्वीटर के जरिए हमला बोला है। इस बार उन्होंने स्मार्ट सिटी योजना के लिए आवंटित फंड को खर्च करने में हुई सुस्ती को लेकर तंज कसा है। केंद्र की फ्लैगशिप स्मार्ट सिटी योजना का जिक्र करते हुए राहुल ने मोदी भक्तों को अपने मालिक को सलाह देने की बात कही है।

 

राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा है  "मेरे प्यारे मोदी भक्तों, स्मार्ट सिटी के लिए आवंटित फंड में महज 7 फीसदी का ही इस्तेमाल हो पाया है। चीन हमें कड़ी टक्कर दे रहा है लेकिन आपके आपके आका हमें जुमला दे रहे हैं। कृपया इस वीडियो को देखिए और उन्हें सलाह दीजिए कि रोजगार के मौके पैदा करने के मामले में ध्यान केंद्रित करें।"

 

 

गौरतलब है कि केंद्र सरकार के महत्वकांक्षी स्मार्ट सिटी मिशन के तहत 60 शहरों को जारी किये गये 9,860 करोड़ रुपये में से महज सात प्रतिशत यानी करीब 645 करोड़ रुपये का ही उपयोग हो पाया है, जो शहरी मंत्रालय के लिए एक चिंता का कारण है। आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय के आंकड़ों से यह बात सामने आयी है कि करीब 40 शहरों में से प्रत्येक को 196 करोड़ रुपये जारी किये गये थे, जिसमें से अधिकतम 80.15 करोड़ रुपये अहमदाबाद ने खर्च किये। इसके बाद इंदौर ने 70.69 करोड़ रुपये, सूरत ने 43.41 करोड़ रुपये और ने भोपाल 42.86 करोड़ रुपये इस मिशन के तहत खर्चे।

 

आंकड़ों से खुलासा हुआ कि स्वीकृत धन में अंडमान एवं निकोबार ने महज 54 लाख रुपये, रांची ने 35 लाख रुपये और औरंगाबाद ने 85 लाख रुपये ही खर्च किये। वहीं कुछ ऐसे भी है जो अपने फंड से 1 करोड़ रुपये तक का इस्तेमाल नहीं कर पाएं हैं।

Created On :   31 Dec 2017 1:17 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story