PNB घोटाले से जुड़े 90 प्रतिशत ट्रांजेक्शन NDA सरकार में: राहुल गांधी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। PNB स्कैम को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर सीधे तौर पर पीएम मोदी पर हमला बोला है। राहुल गांधी ने पीएम और वित्त मंत्री की चुप्पी पर तमाम सवाल खड़े किये है। राहुल गांधी ने कहा ये घाटाला 22 हजार करोड़ रुपए का है। उन्होंने यह भी कहा कि घोटाले के 90 प्रतिशत ट्रांजेक्शन एनडीए सरकार में हुए है। बता दें कि इस मामले को लेकर कांग्रेस और बीजेपी में आरोप-प्रत्यारोप चल रहे हैं। शनिवार को कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने पहले घोटाले के लिए पीएम नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार बताया तो जवाब देने के लिए रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोर्चा संभाल लिया।
The Prime Minister through his actions has destroyed the financial system of this country. He has taken money from people"s pockets and put it into the banking sector. And now his friends and cronies are stealing it from the banking sector: Congress President Rahul Gandhi pic.twitter.com/FbVwDtz89E
— Congress (@INCIndia) 17 February 2018
22 हजार करोड़ का घोटाला
राहुल ने कहा कि अलग-अलग मंत्री आकर इस मामले पर सफाई दे रहे हैं। लेकिन अभी तक पीएम मोदी ने एक शब्द नहीं कहा। राहुल ने मांग की है कि पीएम मोदी बताएं कि नीरव मोदी ने जो बैंकिंग सिस्टम से 22 हजार करोड़ रुपये छीन लिया, उसके लिए कौन जिम्मेदार है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि इस मामले पर प्रधानमंत्री को बोलना पड़ेगा। प्रधानमंत्री को आकर कहना चाहिए, ये घोटाला क्यों और कैसे हुआ? साथ ही राहुल ने कहा कि अब देश को बताना चाहिए कि ये पैसे कैसे वसूले जाएंगे और अब आगे क्या होगा?
नोटबंदी से हुई घोटाले की शुरुआत
वहीं कांग्रेस अध्यक्ष ने नोटबंदी पर एक बार फिर से सरकार को घेरते हुए कहा कि इस सब की शुरुआत नोटबंदी से हुई। प्रधानमंत्री के एक फैसले से 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट रद्दी हो गए। इससे आम लोगों के पैसे बैंकों में चले गए। उसी पैसे को नीरव मोदी लेकर आज भाग गए। राहुल ने तीखे स्वर में कहा कि प्रधानमंत्री सवालों से बच नहीं सकते। राहुल गांधी ने कहा कि घोटाले के 90 प्रतिशत ट्रांजिक्शन एनडीए सरकार में हुए है।
पहले भी साधा था निशाना
इससे पहले भी राहुल गांधी ने ट्वीटर के जरिए पीएम मोदी पर निशाना साधा था। राहुल ने ट्विटर पर लिखा, ‘घोटालेबाजों के भागने का फार्मूला: ल (मो) + नी (मो) --- न(मो) (के साथ) ----> भा (गो)’। इस ट्वीट के साथ राहुल ने #ModiRobsIndia (मोदी ने भारत को लूटा) भी लिखा। राहुल के इस ट्वीट से साफ जाहिर होता है कि वो ललित मोदी और नीरव मोदी मामले पर मोदी सरकार को दोषी ठहरा रहे हैं। साथ ही इन दोनों के विदेश भाग जाने के लिए मोदी सरकार को दोषी ठहरा रहे हैं।
The scamster"s escape formula:
— Office of RG (@OfficeOfRG) 16 February 2018
Na(Mo)
La(Mo) + Ni(Mo) -----> Bha(Go)#ModiRobsIndia
Created On :   17 Feb 2018 6:59 PM IST